Shivanand Tiwari ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। RJD नेता ने कहा कि नीतीश कुमार को सत्ता का मद हो गया है जो कि शराब और अफीम जैसी चीजों के मद से भी बढ़कर है। फेसबुक पर उन्होंने अपने एक पोस्ट में लिखा, ‘महाभारत कहता है कि सत्ता के मद जैसा अन्य कोई मद नहीं होता है। चाहे वह शराब का मद हो या अफीम का। कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्रिमंडल के अपने सहयोगियों तथा पदाधिकारियों सहित सरकार के कर्मचारियों को शपथ दिलवायी कि न तो शराब न पिएंगे न पीने देंगे। पता नहीं इस शपथ समारोह में नीतीश कुमार के वह मंत्री शामिल थे या नहीं जिनके परिवार द्वारा संचालित विद्यालय के हाते से एक ट्रक शराब पकड़ा गया था लेकिन उनके परिवार के एक सदस्य के नामजद होने के बावजूद उनका बाल तक बांका नहीं हुआ।’
बिहार को पुलिस राज में बदल रहे नीतीश-तिवारी
राजद नेता ने कहा कि इस मौके पर नीतीश कुमार ने जो भाषण दिया है उससे गंभीर चिंता पैदा होती है। क्या बोलते हैं नीतीश कुमार ! नीतीश कुमार कहते हैं कि शादी हो या और कोई समारोह जब भी सूचना मिलेगी तो पुलिस वहां जाएगी। नियमानुसार कार्रवाई हो इसका ख्याल रखना जरूरी है। एक जगह देखने के लिए चला गया तो कहीं पर महिला थी तो उसको लेकर लोग बोल रहे हैं। पुलिस अथवा उत्पाद वालों को पता चलेगा तो वह जाएंगे नहीं क्या ? कहीं से जानकारी मिली और देखने गया तो यह गुनाह है क्या ? यह भाषा क्या किसी लोकतांत्रिक सरकार के मुख्यमंत्री की भाषा है या सत्ता के मद में मदांध एक तानाशाह की भाषा हम सुन रहे हैं ! नीतीश कुमार इस भाषण के जरिए पुलिस को संदेश दे रहे हैं कि बगैर महिला पुलिस के भी दुल्हन के कमरे में घुस सकते हो। यह तो बिहार को पुलिस राज में तब्दील करने की घोषणा है !
‘नीतीश कुमार ने शराबबंदी को नाक का सवाल बनाया’
शिवानंद तिवारी ने पूछा कि बिहार में शराब बंदी है कहां? शराबबंदी सचमुच यहां कारगर होती तो बिहार की सीमा में शराब का प्रवेश ही नहीं होता. शराब मिलेगी तो लोग पिएंगे। अपनी असफलता को छुपाने के लिए पुलिस को दुल्हन के कमरे तक में घुस जाने की इजाज़त देकर आप न सिर्फ़ दुल्हन का बल्कि उसके संपूर्ण परिवार का अपमान करवा रहे हैं। शराबबंदी को नाक का सवाल बना कर नीतीश कुमार लोगों को अपमानित करवा रहे हैं ! चौक चौराहों पर राह चलते लोगों के मुंह में मशीन डालकर वे शराबी हैं या नहीं पुलिस इसकी जांच कर रही है। एक वक्त में नीतीश कुमार के सहयोगी रहे तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार के अहम को तुष्ट करने के लिए उनकी पुलिस सरेआम नागरिकों को ज़लील कर रही है। तानाशाह की तरह नीतीश कुमार सत्ता की ताक़त का इस्तेमाल कर रहे हैं।