Lalu Prasad Yadav आज सीबीआई कोर्ट के सामने पेश हुए। चारा घोटाला मामले में अगली सुनवाई 30 नवंबर को पटना सीबीआई कोर्ट में होगी। कोर्ट को वकील सुधीर सिन्हा ने जानकारी दी कि सीबीआई को निर्देश दिया गया है कि वह 30 नवंबर को गवाह पेश करे।
लालू यादव को कोर्ट से राहत
इस सुनवाई के दौरान लालू यादव ने कोर्ट को बताया कि उनकी तबियत अभी सही नहीं है और उनका इलाज चल रहा है। ऐसे में उन्हें राहत दी जाए। हालांकि जब भी कोर्ट को उनकी जरूरत होगी, वे पेशी पर हाजिर होंगे। जिसके बाद लालू यादव को कोर्ट से राहत दी गई है।
रुपये की अवैधी निकासी से जुड़ा है मामला
आज कोर्ट ने कहा कि लालू यादव को 30 नवंबर को खुद उपस्थित होने की जरूरत नहीं है और वे अपने वकील के जरिए अपनी बात को कोर्ट के सामने रख सकते हैं। बता दें कि ये मामला बांका उप कोषागार से फर्जी विपत्र के सहारे 46 लाख रुपये की अवैध निकासी का है।
इसी मामले को लेकर पटना के स्पेशल जज की अदालत ने लालू यादव सहित 28 आरोपियों को सशरीर उपस्थित होने का आदेश जारी किया था। जिसके बाद लालू यादव बीते सोमवार को दिल्ली से पटना पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें: Bihar में शराब पर राजनीति तेज, Rabri devi, Tejashwi yadav ने बोला हमला; नीतीश कुमार का पलटवार









