Maharashtra: Mumbai के दहिसर पुलिस स्टेशन में तैनात पुलिस सिपाही श्रीकांत देशपांडे ने अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए चलती ट्रेन से भाग रहे चोर को रेलवे ट्रैक पर पकड़ा है। उन्होंने तेजी से दौड़ते हुए चोर को अपने शिकंजे में लिया है। श्रीकांत देशपांडे ने आरोपी को पकड़कर बोरीवली जीआरपी के हवाले कर दिया है। जांच में पता चला कि आरोपी एक महिला के मोबाइल फोन की स्नैचिंग कर चलती ट्रेन से भागा था।
पूरा मामला क्या है?
मुंबई पुलिस के जवान श्रीकांत देशपांडे अपनी ड्यूटी खत्म करके 8 नवंबर को Dahisar Railway Station से घर जा रहे थे। तभी चलती ट्रेन से एक लड़का कूदकर रेलवे ट्रैक की तरफ भागने लगा और एक महिला चोर-चोर चिल्लाने लगी, महिला की आवाज सुनकर पुलिस कॉन्स्टेबल उस चोर के पीछे भागा और रेलवे ट्रैक पर दौड़कर उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। दहिसर पुलिस के इस बहादुर जवान का वीडियो रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी पर कैद हो गया है। सीसीटीवी पर देखा जा सकता है कि कैसे पुलिस का जवान पहले रेलवे प्लेटफॉर्म पर खड़ा है और कुछ देर बाद एक लड़का ट्रेन से कूदकर भागते हुए दिखता है, उसके बाद यह बहादुर जवान भी उसके पीछे भागता है और रेलवे ट्रैक पर दौड़कर उसे पकड़ लेता है।
यह भी पढ़ें: Maharashtra: नाबालिग से 400 लोगों ने किया Rape, Police वालों ने भी लूटी इज्जत
Maharashtra: Honey Trap कॉल सेंटर का भंडाफोड़, Nigerian नागरिक सहित 5 गिरफ्तार