शिवसेना और टीएमसी सांसद की हरकत के बाद एयर इंडिया ने उपद्रवी यात्रियों से निपटने के लिए सख्त रवैया अपनाया है। गौरतलब है कि एयर इंडिया ने अब एक नया नियम लागू किया है जिसके तहत अगर कोई फ्लाइट को उड़ान भरने में देरी करवाता है तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा।
नए नियम-
अब अगर कोई उपद्रवी 1 घंटे की देरी करवाता है तो 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा वहीं 2 घंटे की देरी करवाने पर 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा और दो से ज्यादा घंटे की देरी पर 15 लाख तक का जुर्माना होगा।
पिछले महीने एयर इंडिया के एक कर्मचारी के साथ शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ के मारपीट करने की घटना के बाद उपद्रवी यात्रियों को सबक सिखाने के लिए एयर इंडिया ने यह अहम कदम उठाया है।
हाल ही में हुई घटनाओं के बाद से एयर इंडिया का मनोबल काफी क्षीण हुआ था, सांसदों की हरकतों की वजह से एयर इंडिया स्टाफ को ही नहीं बल्कि यात्रियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। ऐसे में माना जा रहा था कि एयर इंडिया के लिए इस तरीके के कदम उठाने जरुरी है ताकि कोई भी व्यक्ति शिवसेना सांसद जैसी अभद्र घटना न कर सकें।
एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया था कि तैयार किया गया मसौदा मंजूरी के लिए सीएमडी अश्विनी लोहानी के पास है। और उनसे हरी झंडी मिलते ही नियमों को सार्वजनिक कर दिया जाएगा। अधिकारी के मुताबिक नए दिशा-निर्देश के तहत हवाईअड्डा प्रबंधक को अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक की अनुमति के इंतजार के बिना ही विमान पर या सवार होने से पहले किसी यात्री के अनियंत्रित व्यवहार के खिलाफ कार्रवाई के प्रति अधिकार प्रदान किया जाएगा।