अभिनेत्री साईं पल्लवी (Sai Pallavi) इन दिनों काफी चर्चे में बनी हुई हैं। हाल ही में साईं पल्लवी एक्टर नानी (Nani) के साथ बड़े पर्द पर नजर आने वाली है। वह फिल्म श्याम सिंघा रॉय (Shyam Singha Roy) में दिखाई देंगी। जो कि बंगाली बैकड्रॉप फिल्म है। यह फिल्म इस साल टॉलीवुड में सबसे हिट फिल्मों में से एक है। बता दें कि आज श्याम सिंघा रॉय फिल्म का टीजर शेयर किया गया है वहीं फिल्म 24 दिसंबर 2021 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
नानी के श्याम सिंह रॉय का टीज़र शेयर किया
नानी को आखिरी बार निर्देशक शिव निर्वाण की टक जगदीश में देखा गया था, जिसका प्रीमियर सीधे अमेज़न प्राइम वीडियो पर हुआ था। फिल्म को गुनगुना रिस्पॉन्स मिला था। दो साल बाद नानी अपनी फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने को लेकर रोमांचित हैं। राहुल सांकृत्यान द्वारा निर्देशित श्याम सिंघा रॉय दो अलग-अलग समय में नानी के जीवन का अनुसरण करेगी।
श्याम सिंघा रॉय के टीज़र को शेयर करते हुए लिखा, “खोबरदार्र DECEMBER 24th #SSRTeaser #SSRonDEC24th #ShyamSinghaRoy (sic)।” नानी ने टीज़र के YouTube लिंक तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में साझा किए।
फिल्म के बारे में
इस फिल्म में नानी को एक बंगाली और एक ऐसे लुक में देखा जाएगा। जो 1900 के दशक के की याद दिलाता है। श्याम सिंघा रॉय टैक्सीवाला (2018) फेम राहुल सांकृत्यान द्वारा निर्देशित एक पीरियड सुपरनैचुरल फिल्म है। साईं पल्लवी, कृति शेट्टी और मैडोना सेबेस्टियन इसमें प्रमुख एक्ट्रेस हैं।
फिल्म में राहुल रवींद्रन, मुरली शर्मा और अभिनव गोमातम अहम भूमिका में नजर आएंगे। संगीत मिकी जे मेयर ने दिया है। नानी की पिछली दो फिल्में वी और टक जगदीश ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुईं। इसलिए, फैंस दो साल बाद नानी को श्याम सिंघा रॉय में बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित हैं।
यह भी पढ़ें: Happy Birthday Nayanthara: 37 साल की हुई नयनतारा, मंगेतर Vignesh Shivan ने बर्थडे को बनाया खास, देखें तस्वीरें