Afghanistan के अशांत नंगरहार प्रांत की एक मस्जिद में शुक्रवार को हुए बम विस्फोट में लगभग तीन लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। यह विस्फोट पूर्वी प्रांत के स्पिन घर जिले में हुआ, जो अगस्त में तालिबान के कब्जे के बाद से इस्लामिक स्टेट समूह की गतिविधियों का केंद्र था।
नंगरहार प्रांत में इस्लामिक स्टेट सक्रिय
तालिबान के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएफपी के हवाले से कहा, स्पिन घर जिले में एक मस्जिद के अंदर जुमे की नमाज के दौरान विस्फोट हुआ, जिसमें कई हताहत हुए और कई मरे। तालिबान की सत्ता में वापसी के बाद से इस्लामिक स्टेट नंगरहार प्रांत में लगातार हिंसक कार्यों को अंजाम दे रही है। इस्लामिक स्टेट की शाखा पहली बार 2015 में नंगरहार में उभरा, जिसने अफगानिस्तान में कई खूनी हमलों की जिम्मेदारी ली है।
पहले भी मस्जिदों में हुए थे हमले
इस महीने की शुरूआत में 1 नवंबर को आईएस लड़ाकों ने काबुल राष्ट्रीय सैन्य अस्पताल पर हमला किया, जिसमें लगभग 19 लोग मारे गए और 50 से अधिक घायल हो गए। वहीं इस साल की शुरुआत में दो मस्जिदों पर आईएस के हमलों में 120 से अधिक लोग मारे गए थे।
यह भी पढ़ें: