India Covid-19 Update : स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, आज देश भर में पिछले 24 घंटों में 12,516 नए कोरोनावायरस संक्रमण मामले दर्ज किए गए है, जिससे देश में कुल COVID-19 मामलों की संख्या 3,44,14,186 हो गई। वहीं सक्रिय मामले घटकर 1,37,416 रह गए है, जो 267 दिनों में सबसे कम है। वहीं आज 501 ताजा मौतें हुईं, जिसके बाद मौतों की कुल संख्या बढ़कर 4,62,690 हो गई।
मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.40 प्रतिशत शामिल है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है, जबकि राष्ट्रीय COVID-19 रिकवरी रेट 98.26 प्रतिशत दर्ज की गई है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है।
राज्यों में कम आए केस
आज महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 122 कोरोनो वायरस संक्रमण के मामले आए, लेकिन कोई मौत नहीं हुई। वहीं कर्नाटक में 286 नए कोरोना मामले आए और सात मौतें दर्ज की गई। उत्तर प्रदेश में नौ नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए, जबकि पिछले 24 घंटों में सात लोग संक्रमण से रिकवर हुए। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य के कुल 75 जिलों में से केवल चार जिलों में पिछले 24 घंटों में COVID-19 मामले दर्ज किए। लखनऊ में पांच नए कोरोना मामले आए और लखीमपुर खीरी में दो नए मामले दर्ज किए, जबकि गौतम बुद्ध नगर और झांसी ने पिछले 24 घंटों में एक-एक मामले की सूचना दी।
देश में अब तक 110.79 करोड़ वैक्सीन डोज दी जा चुकी
स्वास्थ मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक 110.79 करोड़ वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं, जिसमें 53,81,88 डोज पिछले 24 घंटों में दी गई हैं।
महामारी के बीच बढ़ती असमानता “अस्वीकार्य”: अमेरिकी उपराष्ट्रपति
अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने गुरुवार को कहा कि दुनिया को गरीबी और स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों को लेकर असमानता की खाई को कम करने के लिए मिलकर काम करना चाहिए, जो कोविड -19 महामारी के दौरान बढ़े हैं।
वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने 1.2 ट्रिलियन डॉलर का पैकेज देते हुए कहा, “किसी एक राष्ट्र” पर अकेले इन चुनौतियों से निपटने के लिए भरोसा नहीं किया जा सकता है। उन्होंने पेरिस पीस फोरम सम्मेलन में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन और अन्य नेताओं से कहा कि मानव इतिहास के दौरान असमानता की खाई गहरी हुई है।
ये भी पढ़ें
Dengue के मामले देश भर में बढ़ें, जानिए इसके लक्षण और रोक-थाम के उपाय