Pakistan के पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान, कहा- Virat Kohli जल्द T20I क्रिकेट खेलना छोड़ देंगे

0
459
(Getty Images)

Pakistan के पूर्व गेंदबाज Mushtaq Ahmad ने Team India के अंदर चल रही गुटबाजी को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि भारतीय टीम दो गुटों में बंट गई है। उन्होंने कहा कि जब एक शानदार कप्तान कहता है कि वह कप्तानी छोड़ना चाहते है तो इसका क्या मतलब निकाला जा सकता है। मुझे भारतीय टीम में दो गुट नजर आ रहे हैं। एक मुंबई और दूसरा दिल्ली का।

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि कोहली अपने देश की ओर से जल्द ही टी20 इंटरनेशनल मैच खेलना छोड़ देंगे और आईपीएल खेलना जारी रखेंगे। टीम इंडिया का ICC इवेंट में फ्लॉप रहने का कारण IPL है। पूरी टीम इतने दिनों तक बॉयो-बबल में रही। वो इससे थक गए थे।’

South Africa दौरे के लिए India A टीम का एलान, 23 नवंबर से खेला जाएगा मुकाबला

विराट कोहली को लेकर इंग्लैंड सीरीज में हुई थी शिकायत

बता दें कि विराट कोहली के खिलाफ इंग्लैंड सीरीज में कुछ खिलाड़ियों ने शिकायत करते हुए BCCI से ये तक कह दिया था कि विराट उन्हें असुरक्षित महसूस करा रहे हैं। रिपोर्ट्स में कुछ नाम भी सामने आए, मगर पुष्टि नहीं हुई। कोहली के बाद अब टी-20 में रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया है। वहीं, राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के नए कोच होंगे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट को दिया गया आराम

न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज के लिए विराट कोहली को आराम दिया गया है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच में भी नहीं खेल सकते है। रोहित ही टेस्ट मैच में कप्तानी करते दिखेंगे।

यह भी पढ़ें: Team India के हेड कोच Ravi Shastri का कार्यकाल हुआ समाप्त, जाते-जाते वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की हार का बताया कारण

Virat Kohli ने Ravi Shastri का किया शुक्रिया, कहा- भारतीय क्रिकेट इतिहास में आपका योगदान याद किया जाएगा

Syed Mushtaq Ali Trophy में Akshay Karnewar का कहर जारी, एक दिन पहले ही बनाया था अविश्वसनीय रिकॉर्ड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here