Modi Government आतंक की कमर तोड़ने के लिए Valley में भेज रही है 5500 अतिरिक्त जवान

0
573
IGNOU Course For Agniveer: शिक्षा मंत्रालय ने तैयार किया नया कोर्स, अग्निवीरों को ऐसे मिलेगी डिग्री
Jammu Kashmir News

Modi Government कश्मीर घाटी में रोज-रोज हो रहे आतंकी हमलों से त्रस्त होकर केंद्रीय सुरक्षा बलों की 55 अतिरिक्त कंपनियों को तैनात करने जा रही है।

बीते दिनों घाटी में आम नागरिकों और सुरक्षा जवानों पर हो रहे बेतहाशा हमलों और आतंकी घटनाओं में हुई वृद्धि के कारण केंद्रीय सुरक्षा बलों के 5500 से अधिक अतिरिक्त जवानों को घाटी में भेजा जा रहा है।

घाटी में बढ़ रहे आतंकी हिंसा को देखते हुए उठाया गया यह कदम

इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि घाटी में बढ़ रहे आतंकी हमले और आम नागरिकों की सुरक्षा के मद्देनजर नई रणनीति के तहत केंद्रीय बलों की 55 नई कंपनियों को घाटी में तैनात किया जा रहा है।

अधिकारियों ने कहा कि नई योजना के तहत अंतिम पांच कंपनी अगले सप्ताह तक तैनात हो जाएंगी। इनमें से 25 कंपनियां केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की हैं और शेष 30 कंपनियां सीमा सुरक्षा बल की होंगी। केंद्रीय पुलिस बल की एक कंपनी में कुल 100 सुरक्षाकर्मी होते हैं।

घाटी में बीते महीने बिहार के श्रमिकों को बनाया गया था निशाना

गौरतलब है कि बीते कुछ महीनों से आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर में आम नागरिकों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। आतंकियों की इस बर्बर कार्यवाही में बीते 1 अक्टूबर से अब तक कम से कम 14 लोगों की मौत हो चुकी है।

घाटी में मारे गए उन 14 लोगों में से पांच बिहार के गरीब श्रमिक थे, जबकि दो स्थानीय शिक्षकों के साथ तीन लोग कश्मीर के हिन्दू और सिख समुदाय से आते थे।

इसके साथ ही केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि आतंकयों के खिलाफ केंद्रीय सुरक्षा बलों की अलग-अलग मुठभेड़ में कुल कुल 112 आतंकवादियों को मारे गये और 135 अन्य आतंकियों ने हथियार डाल दिये।

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, अनंतनाग में 6 आतंकियों को किया ढेर

जम्मू-कश्मीर: साल 2018 में सुरक्षाबलों ने मार गिराए 311 आतंकी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here