Pollution: दीवाली के दूसरे दिन अब तक Delhi में हवा की गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ रही। प्रदूषण के बढ़ने के कारण राजधानी और उसके आस-पास के क्षेत्र में लोगों की हालत बहुत ज्यादा खराब हो गई है। अब जानलेवा प्रदूषण को लेकर हिंदी के मशहूर कवि कुमार विश्वास ने चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि किसी भी सरकार को प्रदूषण की परवाह नहीं और उन्हें सिर्फ अपने-अपने वोट की चिंता है।
Kumar Vishwas ने ट्वीट किया, ”यह चार साल पुराना ट्वीट, हर साल और ज़्यादा भयावहता के साथ सामने आ जाता है 999 AQI हर बात पर राजनीति, हर बात पर धर्म-जाति-वोट, एक दूसरे पर दोष। कौन राह निकालेगा? सारे रहनुमा तो अपनी-अपनी वोट की चिंता में लगे हैं। हमारी हवा छीनकर अपनी हवा बनाने में लगे हैं छोटे-बड़े सरकार।”
बाता दे कि दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह आठ बजे 341 पर रहा, जो बुधवार को शाम चार बजे 314 था। 24 घंटे का औसत एक्यूआई मंगलवार को 303 और सोमवार को 281 था।
पटाखों पर बैन के बावजूद दीवाली पर जमकर आतिशबाजी
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में पटाखों पर बैन के बावजूद दीवाली पर जमकर आतिशबाजी हुई। जिसके बाद दिल्ली की वायु की गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गयी। सुबह दिल्ली के जनपथ में प्रदूषण मीटर (पीएम) 2.5 की कंसंट्रेशन 655.07 थी। वहीं, गुरुवार को दिल्ली के प्रदूषण स्तर में पराली जलाने का योगदान बढ़कर 25 प्रतिशत हो गया जो इस मौसम का अब तक का सर्वाधिक स्तर है।
दिल्ली के आसमान में धुंध की मोटी चादर छाई हुई है। यहां कई लोगों ने गले में खुजली और आंखों में पानी आने की शिकायत की है। वहीं, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक, राजधानी का पिछले 24 घंटे का औसत एक्यूआई गुरुवार को 382 पर पहुंच गया, जो बुधवार को 314 था।
यह भी पढ़ें: Delhi की हवा में सांस लेना हुआ मुश्किल, गले और आंखों में जलन की शिकायत कर रहे लोग, जानें कब तक रहेंगे ऐसे हालात…