आगामी दीवाली और छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने पूजा स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं। त्योहार को ध्यान में रखते हुए ट्रेन संख्या 05401/05402 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल/लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर, चलाई जाएंगी। यह दोनों ट्रेनें मध्यप्रदेश से होकर गुजरेंगी।
जानें तारीख और समय…
ट्रेन संख्या, 05401, 5,12,19 नवंबर को गोरखपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल (मुंबई) के लिए रवाना होगी। ट्रेन गोरखपुर स्टेशन से 19:00 बजे रवाना होगी और मध्यप्रदेश होते हुए तीसरे दिन 16:00 बजे मुंबई पहुंचेगी।
इसी तरह लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 7,14,21 नवंबर को ट्रेन दोपहर में 13:15 रवाना होगी और तीसरे दिन रात को 00:15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
इन जगहों से होकर गुजरेंगी ट्रेन…
इस ट्रेन में 7 AC थर्ड क्लास कोच, 10 स्लीपर कोच समेत 19 कोच होंगे। यह ट्रेन खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, ऐशबाग,कानपुर सेंट्रल, भरुआसुमेरपुर, रागौल, बांदा, चित्रकूट, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, भुसावल, नासिक रोड और कल्याण स्टेशन पर रुकेगी।
यहां बता दें कि सिर्फ कंफर्म टिकट के साथ यात्रा की इजाजत है।
यह भी पढ़ें: भारत के अलावा इन 10 देशों में मनाया जाता है Diwali का पर्व, जानिए कौन-कौन से देश हैं शामिल?