Happy Diwali Wishes: रोशनी के इस त्योहार पर अपनों को यह खास संदेश भेज कर कहें- Happy Diwali

0
626
Happy Diwali Wishes
Happy Diwali Wishes

दीवाली (Diwali) इस बार 4 नवंबर को मनाई जा रही है। Diwali पर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है। मान्यताओं के अनुसार दीवाली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है। यह भी माना जाता है कि दीवाली के दिन देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा करने से धन की कमी नहीं होती हैं। पूरे साल मां की कृपा भक्तों पर बनी रहती है।

इस खास मौके पर अगर आप अपनों को खास मैसेज भेजने के लिए सोच रहे हैं। आप यह भी चाह रहे हैं कि क्या भेजा जाए तो आप की मुश्लिक यहां पर हल हो जाएगी।

इस खास दिन आप अपने प्रियजनों को ये मैसेज भेजकर दीवाली की बधाई दे सकते हैं।

पटाखों की आवाज से गूंज रहा सारा संसार
दीपक की रोशनी और आपको  मुबारक हो दिवाली का त्यौहार-Happy Diwali
दीप जगमगाते रहें
सबके घर झिलमिलाते रहें
साथ हो सब अपने
सब यूँ ही मुस्कुराते रहें-Happy Diwali
जीवन में नई खुशियों को लाना
दुःख दर्द अपना भूल कर सबको गले लगाना-Happy Diwali
दिए की रोशनी से
सब अंधेरा दूर हो जाये
दुआ है की जो चाहो आपवो खुशी मंजूर हो जाये-Happy Diwali

सोने और चांदी की बरसात निराली हो
घर का कोई कोना दौलत से न खाली हो
सेहत भी रहे अच्छी चेहरे पे लाली हो
हंसते रहें आप खुशहाली ही खुशहाली हो-Happy Diwali

यह भी पढ़ें:

Happy Dhanteras 2021 Wishes: ये खास मैसेज भेजकर अपने प्रियजनों को कहें Happy Dhanteras

Dhanteras 2021 Date, Puja Timings: धनतेरस पर धन्वंतरि भगवान और मां लक्ष्मी की होती है पूजा, जानें शुभ मुहूर्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here