Maharashtra: Mumbai के भायखला (Byculla) इलाके से एक हादसे के होने की खबर सामने आ रही है। भायखला में स्थित एक इमारत में लिफ्ट गिर गई और इस दर्दनाक हादसे में एक तीन साल के बच्चे समेत पांच लोग घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार यह हादसा शनिवार देर रात जे.जे.मार्ग पर स्थित स्लम पुनर्वास प्राधिकरण (SRA) की 18 मंजिला इमारत में हुआ। हादसे के बाद यहां के लोगों ने इस घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड और पुलिस के जवानों को दी। लिफ्ट गिरने के बाद घायलों को अस्पताल ले जाया गया।
हादसे में घायल लोगों की पहचान हुमा खान (24), आरशा खान (7), सोहन कादरी (3), नीलोफर रिजवान शेख (36) और शाहीन खान (45) के तौर पर हुई है। इन सभी घायलों का इलाज जे.जे. अस्पताल में चल रहा है। फिलहाल इन सभी की हालत सामान्य है।
भायखला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र महाराष्ट्र राज्य के 288 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है। यहां कि विधायक शिवसेना की यामिनी यशवंत जाधव हैं।
यह भी पढ़ें: Maharashtra: देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव सरकार को चेताया, कहा- महाराष्ट्र को बंगाल नहीं बनने देंगे
Maharashtra bandh के दौरान हुई हिंसा, भीड़ ने दुकानदार को पीटा