T20 World Cup 2021 के सुपर 12 का 11वां मुकाबला West Indies और Bangladesh के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला आज दोपहर 3:30 बजे से शारजाह में खेला जाएगा। दोनों टीमें दो-दो मुकाबला हार चुकी है। सेमीफाइनल के दौड़ में बने रहने के लिए दोनों टीमों के लिए जीत जरूरी है। आज का मुकाबला जो हारेगी उसका सफर विश्व कप में लगभग खत्म हो जाएगी। वेस्टइंडीज की टीम ने इस बार कुछ प्रर्दशन नहीं किया है। टी20 में जिस अंदाज के लिए वेस्टइंडीज जानी जाती है अभी तक ऐसा देखने को नहीं मिला।
सुपर 12 के ग्रुप 1 में गत विजेता वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के अलावा इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका की टीम शामिल है। इसमें से टॉप 2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच अभी तक 12 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले गए हैं, जिसमें वेस्टइंडीज 6-5 से आगे है और एक मैच रद्द हुआ था। टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच अभी तक दो मैच हुए हैं जिसमें स्कोर 1-1 है।
IPL के अगले सीजन के लिए Retention Policy का हुआ ऐलान, रिटेंशन को लेकर लागू किया गया नया नियम
दोनों टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन
वेस्टइंडीज : किरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन, एविन लुईस, लेंडल सिमंस, क्रिस गेल, शिमरोन हेटमायर, आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर, ड्वेन ब्रावो, अकील होसैन, रवि रामपॉल।
बांग्लादेश : महमुदुल्लाह (कप्तान), मुशफिकुर रहीम, नुरुल हसन, लिटन दास, मोहम्मद नईम, अफीफ होसैन, शाकिब अल हसन, मेहदी हसन, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान, तस्कीन अहमद, रुबेल हुसैन ।
T20 World Cup के लिए दोनों टीमों की पूरी टीम लिस्ट
वेस्टइंडीज
किरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन, ड्वेन ब्रावो, रॉस्टन चेस, आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, शिमरोन हेटमायर, अकील होसैन, एविन लुईस, ओबेड मैकॉय, रवि रामपॉल, आंद्रे रसेल, लेंडल सिमंस, ओशेन थॉमस, हेडन वॉल्श जूनियर ।
बांग्लादेश
महमुदुल्लाह (कप्तान), मुशफिकुर रहीम, नुरुल हसन, लिटन दास, अफीफ होसैन, मोहम्मद नईम शेख, शमीम होसैन पटवारी, शाकिब अल हसन, सौम्य सरकार, मेहदी हसन, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान, नासूम अहमद, तस्कीन अहमद, रुबेल हुसैन, शोरीफुल इस्लाम ।
यह भी पढ़ें: T20 World Cup : MS Dhoni ने 5 साल पहले बता दिया था कि कभी न कभी यह रिकॉर्ड जरूर टूटेगा, ‘हम कभी तो हारेंगे’
भारत को विश्व विजेता बनाने वाले Gary Kirsten बन सकते है Pakistan Cricket Team के हेड कोच