T20 World Cup 2021 के सुपर12 में आज 28 अक्टूबर गुरुवार को Australia और Sri Lanka के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। दोनों टीमें अपना पहला मैच जीत चुकी है। यह मुकाबला 7:30 बजे से खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने पिछले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हराया था। वहीं श्रीलंका ने बांग्लादेश को पिछले मुकाबले में हराया था। श्रीलंका को जीत के लिए अच्छे टोटल बनाने की जरूरत है। वहीं ऑस्ट्रेलिया पहले गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका को कम स्कोर पर रोकने की कोशिश करेंगे।
ऑस्ट्रेलिया ने इस वर्ल्ड कप में अभी तक एक ही मैच खेला है, जबकि युवा खिलाड़ियों वाली श्रीलंकाई टीम क्वालिफायर को मिलाकर कुल चार मुकाबले खेल चुकी है और सभी जीत भी चुकी है। ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच बीते इतिहास में काफी रोमांचक मुकाबले खेले गए हैं और आज भी कांटे की टक्कर की उम्मीद है।
BCCI के अध्यक्ष Sourav Ganguly ने ATK मोहन बागान के निदेशक पद से दिया इस्तीफा, बड़ी वजह आई सामने
ये रही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया : आरोन फिंच (कप्तान), मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस, जोश हेज़लवुड, मिचेल स्टार्क, एडम जैम्पा ।
श्रीलंका : कुसल परेरा (विकेटकीपर), पथुम निसंका, चरिथ असलंका, अविष्का फ़र्नांडो, वनिंदु हसरंगा, भनुका राजापक्षा, दसून शनका (कप्तान), चमीका करुणारत्ना, दुश्मांता चमीरा, लहिरु कुमारा, महीश थीक्षना ।
T20 World Cup के लिए दोनों टीमों की पूरी टीम लिस्ट
ऑस्ट्रेलिया
आरोन फिंच (कप्तान), पैट कमिंस, एश्टन एगर, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्वीपसन, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा ।
श्रीलंका
दसुन शनाका (कप्तान), धनंजय डी सिल्वा, चरिथ असलंका, दिनेश चंडीमल, दुश्मांथा चमीरा, अकीला धनंजय, अविष्का फर्नांडो, बिनुरा फर्नांडो, वानिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, लाहिरू कुमारा, पथुम निसांका, कुसल परेरा, भानुका राजपक्सा, महीश थिकशाना, मिनोद भानुका ।
यह भी पढ़ें: T20 World Cup : MS Dhoni ने 5 साल पहले बता दिया था कि कभी न कभी यह रिकॉर्ड जरूर टूटेगा, ‘हम कभी तो हारेंगे’
Team India के हेड कोच पद के लिए Rahul Dravid ने किया अप्लाई, फील्डिंग कोच के लिए भी सामने आए नाम