T20 World Cup में भारत भले ही अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pkistan) से हार गया हो लेकिन इस बीच ऐसी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं जिसे देखने के बाद फैंस काफी खुश हो रहे हैं। किसी तस्वीर में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babr Azam) को गले लगा रहे हैं तो कहीं फैंस एक दूसरे के साथ दोनों देश का तिरंगा लेकर खड़े हैं। इस बीच भारतीय Tennis Player सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें फैंस शोएब मलिक को जीजा जी कह रहे हैं।
यहां देखें वीडियो
इस वीडियो को Mubeen नाम के ट्विटर हैंडल ने शेयर किया है। इस ट्विटर हैंडल ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा शोएब मलिक को इतना प्यार..अल्लाह..इसी वीडियो को सानिया मिर्जा ने रीट्वीट करते हुए दो हार्ट वाला इमोजी शेयर किया है।
वीडियो में दिख रहा है कि शोएब मलिक बाउंड्री के पास खड़े हैं। फैंस उन्हें जीजा जी कह रहे हैं। शोएब मलिक पीछे की तरफ हल्का सा मुड़कर भी देखते हैं। स्टेडियम में बैठे लोग काफी मजा ले रहे हैं।
वीडियो पर लोग काफी कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि शोएब मलिक 1999 से ही पाकिस्तान के लिए मैच खेल रहे हैं। सानिया मिर्जा और उन्हें देखकर लगती ही नहीं है कि दोनों की उम्र बढ़ रही है।
2018 में भी ऐसा वाक्या हुआ था..
यह पहली बार नहीं हो रहा है जब क्रिकेट के मैदान में शोएब मलिक को फैंस जीजा जी कह रहे हों, इससे पहले एशिया कप के दौरान साल 2018 में बाउंड्री के पास खड़े शोएब को लोग जीजा जी कहने लगे। फैंस कह रहे थे जीजा जी एक बार पीछे मुड़कर तो देखो। इस दौरान शोएब ने हाथ हिलाकर फैंस का अभिवादन किया था।
बता दें कि T20 World Cup 2021 के सुपर 12 के चौथे मैच में Pakistan ने India को हराकर मुकाबले को जीत लिया। 2007 में टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि पाकिस्तान ने भारत को शिकस्त दी है। पाकिस्तान ने इस मुकाबले को जीत कर इतिहास रच दिया। टी20 वर्ल्ड कप में लगातार 5 मैच हारने के बाद पाकिस्तान को पहली जीत मिली है। भारत ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने बिना विकेट गंवाए मुकाबले को 10 विकेटों से जीत लिया। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज Babar Azam और Mohammad Rizwan ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।
यह भी पढ़ें: