Share Market में तेजी बरकरार, 61 हजार के ऊपर खुला Sensex

0
419
sensex
Sensex Today

Sensex Today : आज मंगलवार को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। सेंसेक्स 250 पॉइंट चढ़कर 61,220 पर और निफ्टी 70 पॉइंट चढ़कर 18,197 पर कारोबार करता दिखा। वहीं, IRCTC के शेयरों में आज तेजी दिख रही है। आज आईआरसीटीसी के शेयर सुबह 7.67% की बढ़त के साथ  4,331.05 रुपये पर कारोबार करते दिखे।

ये हैं आज के गेनर्स और लूजर्स

BSE पर 2,592 शेयर्स में से 1,878 शेयर्स बढ़त के साथ और 613 शेयर्स लाल निशान में कारोबार करते दिखे, जिसके बाद BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 264 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। सेंसेक्स में सबसे अधिक छह प्रतिशत तक की बढ़त टेक महिंद्रा में देखने को मिला, वहीं भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, एलएंडटी, आईटीसी और एसबीआई भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, पावरग्रिड, एचयूएल और डॉ रेड्डीज में गिरावट देखने को मिली।

इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 145.43 पॉइंट यानी 0.24% की मजबूती के साथ 60,967 पॉइंट पर और निफ्टी 10.50 पॉइंट यानी 0.06% चढ़कर 18,125 पॉइंट पर बंद हुआ।

दुनियाभर के शेयर बाजार के हाल

इससे पहले अमेरिका के शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ औैर डाओ जोंस 0.18% चढ़कर 35,741 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक 0.90% की बढ़त के साथ 15,226 और S&P 500 0.47% चढ़कर 4,566 पर बंद हुआ।

ये भी पढ़ें

Festive Season में Toyota ने लॉन्च की Innova Crysta Limited Edition, जानिए इसके फीचर्स

Tata Motors ने 5.49 लाख में लॉन्च किया PUNCH, जानिए खासियत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here