IPL 2022 में नई टीम खरीदने के लिए Deepika Padukone और Ranveer Singh लगाएंगे बोली: रिपोर्ट

0
366
deepika and ranveer

IPL 2022 में दो नई टीमों को जोड़ा जा रहा है। अब आईपीएल में 8 के बजाय 10 टीमे खेलते दिखेगी। नए टीमों के मालिकाना हक के लिए बड़ी-बड़ी हास्तियां बोली लगाने जा रही है। अब एक रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बॉलीबुड के स्टार कपल Deepika Padukona और Ranveer Singh आईपीएल में नई फ्रेंचाइजी के लिए बोली लगा सकते है।

अब आईपीएल में नई टीमों के मालिकाना हक की रेस पहले से बड़ी हो चुकी है। इससे पहले अडानी ग्रुप और आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप दोनों रेस में थे कि आईपीएल 2022 की नई टीमों के लिए बोली लगाएंगे। एक रिपोर्ट्स में कहा गया कि प्रीमियर लीग मैनचेस्टर यूनाइटेड के मालिकों ने भी आईपीएल में टीम खरीदने को लेकर दिलचस्पी दिखाई है। आउटलुक ने रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि अब एक्‍टर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी नई टीम के लिए बोली लगाएंगे।

T20 World Cup : क्या Team India के लिए Virat Kohli होंगे छठे बॉलिग ऑप्शन? रोहित शर्मा ने दिया संकेत

रिपोर्ट में कहा गया, ‘इस समय अडानी, आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप, ग्‍लेजर परिवार सभी ने नई टीमों को खरीदने में दिलचस्‍पी दिखाई है। इसके अलावा फार्मा कंपनी जैसे टोरेंट फार्मा और अरबिंदो फार्मा ने भी बोली के दस्‍तावेज लिए हैं। सिंगापुर आधारित प्राइवेट इक्विटी फर्म और अमेरिका आधारित वेंचर कैपिटलिस्‍ट ने भी दस्‍तावेज खरीदे हैं। जिंदल पावर एंड स्‍टील के नवीन जिंदल ने भी संभावित कटक फ्रेंचाइजी के मालिकाना हक खरीदने में दिलचस्‍पी दिखाई है।’

रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि बीसीसीआई आईपीएल 2022 के लिए अधिकार उन्‍हें नहीं देना चाहता, जिनकी भारत में कंपनी नहीं है। आईपीएल में नई टीम की फाइट बेहतर हो रही है और जीतने की बोली सिर्फ बढ़ती जा रही है। विशेषज्ञों के मुताबिक 10 साल लाइसेंस के साथ नई टीम की बोली 375 से 425 मिलियन यूएस डॉलर तक में तय हो सकती है।

यह भी पढ़ें: T20 World Cup में India और Pakistan के मुकाबले से पहले वायरल हुआ ‘मारो मुझे मारो’ वाले फैन का Video

T20 World Cup के कुछ मैचों से बाहर हो सकते हैं New Zealand के कप्तान Kane Williamson

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here