iPhone की बैटरी जल्दी खत्म हो रही है? इन सेटिंग्स को करें ऑन, दिनभर नहीं लगेगा चार्जर की जरूरत

0
0
iPhone की बैटरी जल्दी खत्म हो रही है?
iPhone की बैटरी जल्दी खत्म हो रही है?

आजकल स्मार्टफोन हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं। कॉलिंग, सोशल मीडिया या ऑफिस के काम — हर चीज के लिए फोन का लगातार इस्तेमाल होता है। ऐसे में सबसे बड़ी चुनौती होती है फोन की बैटरी को पूरा दिन चलाए रखना। खासकर तब जब आप बाहर हों और चार्ज करने की सुविधा ना मिले। हालांकि, iPhone यूजर्स कुछ आसान सेटिंग्स को ऑन करके बैटरी बैकअप को काफी हद तक बढ़ा सकते हैं।

Adaptive Power Mode करें एक्टिवेट

Apple ने iPhone 17 सीरीज में Adaptive Power Mode को डिफॉल्ट रूप से ऑन रखा है, लेकिन iPhone 16 और iPhone 15 Pro/Pro Max यूजर्स को इसे मैनुअली सेट करना पड़ता है। इसके लिए Settings > Battery > Power Mode में जाकर Adaptive Power को इनेबल करें। यह फीचर फोन की परफॉर्मेंस को बैटरी लेवल के अनुसार एडजस्ट करता है, स्क्रीन ब्राइटनेस घटाता है और बैकग्राउंड ऐप्स की गतिविधियों को सीमित करता है, जिससे बैटरी ज्यादा देर तक चलती है।

Low Power Mode का करें इस्तेमाल

अगर आपका iPhone बार-बार डिस्चार्ज हो जाता है, तो Low Power Mode बेहद फायदेमंद फीचर है। इसे ऑन करने पर फोन सिर्फ जरूरी टास्क करता है और बैकग्राउंड प्रोसेसेज़ को रोक देता है। आमतौर पर जब बैटरी 20% से नीचे जाती है तो यह मोड अपने आप ऑन हो जाता है, लेकिन आप चाहें तो इसे मैनुअली भी एक्टिवेट कर सकते हैं। ऐसा करने पर बैटरी आइकन पीले रंग में बदल जाता है, जो इंगित करता है कि Low Power Mode चालू है।

स्क्रीन ब्राइटनेस करें कम

iPhone की बड़ी और ब्राइट डिस्प्ले देखने में भले शानदार लगती हो, लेकिन यही बैटरी का सबसे बड़ा उपभोक्ता भी है। इसलिए ब्राइटनेस को थोड़ा कम रखकर बैटरी लाइफ को बढ़ाया जा सकता है। इसके लिए कंट्रोल सेंटर में दिए गए Brightness Slider का इस्तेमाल करें। अगर आप घर या ऑफिस में हैं तो Auto Brightness को बंद कर मैनुअल ब्राइटनेस सेटिंग अपनाएं — इससे बैटरी की खपत काफी कम हो जाएगी।

इन कुछ सेटिंग्स को इनेबल करके आप अपने iPhone की बैटरी लाइफ को लंबा बना सकते हैं और बार-बार चार्जिंग की झंझट से बच सकते हैं।