पीएम मोदी ने अपने आवास पर लगाया कदम्ब का पौधा, जो किंग चार्ल्स तृतीय ने उपहार में भेजा था

0
0
पीएम मोदी ने अपने आवास पर लगाया कदम्ब का पौधा
पीएम मोदी ने अपने आवास पर लगाया कदम्ब का पौधा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर एक कदम्ब का पौधा लगाया। यह पौधा यूनाइटेड किंगडम के राजा चार्ल्स तृतीय की ओर से उन्हें एक विशेष उपहार के रूप में भेजा गया था। राजा चार्ल्स ने यह पौधा पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भेंट किया था। कदम्ब का यह पौधा मित्रता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति साझा प्रतिबद्धता का प्रतीक माना जाता है।

किंग चार्ल्स ने कदम्ब का पौधा क्यों भेजा?

ब्रिटिश हाई कमीशन, नई दिल्ली के अनुसार, ‘‘महामहिम महाराज ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर कदम्ब का पौधा भेजकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की है। प्रधानमंत्री मोदी की ‘एक पेड़ मां के नाम’ पहल से प्रेरित यह कदम पर्यावरण संरक्षण के प्रति साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’’

पीएम मोदी ने भी किंग चार्ल्स को भेंट किया था पौधा

इससे पहले, जुलाई में पीएम मोदी ने ब्रिटेन की अपनी यात्रा के दौरान इंग्लैंड के नॉरफॉक स्थित सैंड्रिंघम एस्टेट में किंग चार्ल्स से मुलाकात की थी और उन्हें एक पौधा भेंट किया था।

पीएम मोदी ने कौन सा पौधा दिया था?

प्रधानमंत्री ने किंग चार्ल्स को ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत डेविडिया इनवोलुक्रेटा ‘सोनोमा’ प्रजाति का पौधा भेंट किया था। इसे आमतौर पर ‘सोनोमा डव ट्री’ के नाम से भी जाना जाता है। यह सजावटी पेड़ कम समय में फूल देने के लिए प्रसिद्ध है। जबकि डेविडिया इनवोलुक्रेटा को सामान्यतः 10-20 साल में फूल आते हैं, सोनोमा किस्म समय से पहले विकसित होकर 2-3 साल में ही फूल खिलाने लगती है।