Champions Trophy Semifinals 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनलिस्ट तय हो चुके हैं। भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका ने अंतिम चार में जगह बना ली है। इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें शामिल थीं, जिनमें से इंग्लैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान बाहर हो गई हैं।
सेमीफाइनल के मुकाबले
- पहला सेमीफाइनल (4 मार्च, दुबई) – भारत बनाम कौन?
- भारत और न्यूजीलैंड दोनों ने ग्रुप ए में 4-4 अंक हासिल किए हैं। हालांकि, भारत और न्यूजीलैंड के बीच अभी 2 मार्च को ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच खेला जाना है।
- यदि भारत न्यूजीलैंड को हराता है, तो वह ग्रुप A में टॉप पर रहेगा और सेमीफाइनल में ग्रुप B की दूसरे नंबर की टीम ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा।
- अगर न्यूजीलैंड भारत को हराता है, तो भारत दूसरे स्थान पर रहेगा और उसका मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा।
- दूसरा सेमीफाइनल (5 मार्च, लाहौर) – दूसरे सेमीफाइनल मेनी कौन किससे भिड़ेगा?
- दक्षिण अफ्रीका ने ग्रुप B में टॉप स्थान हासिल किया है।
- यदि न्यूजीलैंड भारत को हराता है, तो वह ग्रुप ए में पहले स्थान पर रहेगा और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा।
- अगर न्यूजीलैंड हारता है, तो वह दूसरे स्थान पर ही रहेगा और उसका मुकाबला साउथ अफ्रीका से होगा।
फाइनल (9 मार्च)
दोनों सेमीफाइनल के विजेता 9 मार्च को फाइनल में भिड़ेंगे। इसका वेन्यू अभी तय नहीं हुआ है। हालांकि जानकारी के मुताबिक भारत अगर सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में प्रवेश करती है तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल दुबई में ही होगा। वहीं अगर भारत सेमीफाइनल मैच हार जाती है तो ऐसी स्थिति में फाइनल का मुकाबला पाकिस्तान में होगा।
पाकिस्तान के लिए टूर्नामेंट बेहद खराब!
गत विजेता और मेजबान पाकिस्तान के लिए यह टूर्नामेंट किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। उन्होंने अपने तीनों ग्रुप मैच गंवा दिए और बिना एक भी जीत के बाहर हो गए। पाकिस्तान के अलावा इंग्लैंड, बांग्लादेश और अफगानिस्तान भी सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुके हैं।
अब सबकी निगाहें भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच पर हैं, जो सेमीफाइनल समीकरण को पूरी तरह से साफ करेगा। यह ग्रुप ए लीग स्टेज का अंतिम मुकाबला है जो कि रविवार (2 मार्च 2025) दोपहर 2:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सभी मुकाबले दुबई में खेल रहा है।