WhatsApp का बड़े काम का नया फीचर, अब किसी भी भाषा में बात करना होगा और भी आसान

0
5
WhatsApp में आ रहा बड़े काम का यह फीचर
WhatsApp में आ रहा बड़े काम का यह फीचर

WhatsApp एक नए फीचर पर काम कर रही है, जिसकी मदद से अब किसी भी भाषा में बात करना आसान हो जाएगा। Meta के स्वामित्व वाली कंपनी इस फीचर के तहत ऐप के अंदर ट्रांसलेशन प्रोसेस को और बेहतर बनाने में लगी है। WhatsApp हमेशा अपने यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए फीचर्स लाती रहती है, और यह फीचर उसी कड़ी में पेश किया जा रहा है।

कैसे काम करेगा फीचर?

रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फीचर अपने आप भाषा को पहचान कर उसे ट्रांसलेट कर देगा। इसका मतलब है कि यूजर को अब यह बताने की जरूरत नहीं पड़ेगी कि मैसेज किस भाषा में आया है। इस फीचर के आने से यूजर्स के लिए अलग-अलग भाषाओं में बात करना और भी आसान हो जाएगा। यह फीचर डाउनलोड होने वाले लैंग्वेज पैक्स की मदद से काम करेगा। कंपनी का कहना है कि इस प्रक्रिया के दौरान कोई भी डेटा एक्सटर्नल सोर्स पर नहीं जाएगा, जिससे यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी बनी रहेगी। इसके अलावा, यह फीचर ऑफलाइन भी काम करेगा, और मैसेज ट्रांसलेशन के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ेगी।

ग्रुप चैट में होगा खास फायदा

यह फीचर खासकर ग्रुप चैट में बहुत उपयोगी होगा, जहां लोग अलग-अलग भाषाओं में बात करते हैं। यह फीचर हर मैसेज की भाषा को डिटेक्ट कर उसे ऑटोमेटिक ट्रांसलेट कर देगा। फिलहाल कंपनी इस फीचर पर काम कर रही है और इसे सबसे पहले एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।

WhatsApp प्रोफाइल में लिंक कर सकेंगे सोशल मीडिया अकाउंट

WhatsApp जल्द ही एक और फीचर पेश करने वाली है, जिसके तहत यूजर्स अपने प्रोफाइल में दूसरे सोशल मीडिया अकाउंट भी लिंक कर सकेंगे। यह फीचर पहले से बिजनेस यूजर्स के लिए उपलब्ध है, और अब इसे रेगुलर यूजर्स के लिए भी लाया जाएगा।