Mohan Singh Bisht: दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुस्तफाबाद सीट से जीतकर 6वीं बार विधायक बने वरिष्ठ भाजपा नेता मोहन सिंह बिष्ट को विधानसभा का नया स्पीकर बनाए जाने की प्रबल संभावना है। खबर आ रही है कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा उनके नाम पर लगभग सहमति बन चुकी है।
वहीं, दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद शनिवार को मोहन सिंह बिष्ट ने सीएम बनने की दावेदारी को लेकर कहा था, “मैं छठी बार विधायक बना हूं और सबसे सीनियर हूं, इसलिए मुख्यमंत्री पद के लिए भी दावेदारी कर सकता हूं।” उनकी इस टिप्पणी ने सियासी हलचल बढ़ा दी थी।
कौन हैं मोहन सिंह बिष्ट?
दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में शुमार मोहन सिंह बिष्ट का जन्म 2 जून 1957 को हुआ था। वह मूल रूप से उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के अजोली गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने 1976 में दिल्ली आने के बाद बीजेपी के साथ जुड़े थे, और तब से इन्ही के साथ लगातार जुड़े हुए हैं।
बिष्ट पहली बार 1998 में करावल नगर विधानसभा सीट से विधायक बने थे, इसके बाद उन्होंने 2003, 2008, 2013, 2020 में यहीं से चुनाव जीता। लेकिन 2025 के चुनाव में बीजेपी ने उन्हें करावल नगर की जगह से मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में खड़ा किया। इसके बावजूद उन्होंने यहां से शानदार जीत दर्ज की।
मुस्तफाबाद सीट पर कठिन मुकाबला: AAP, AIMIM और कांग्रेस को हराया
मुस्तफाबाद विधानसभा सीट पर इस बार कांटे की टक्कर देखने को मिली। मोहन सिंह बिष्ट के सामने आम आदमी पार्टी के आदिल अहमद खान, AIMIM के ताहिर हुसैन, और कांग्रेस के अली मेहदी जैसे मजबूत उम्मीदवार थे। इसके बावजूद उन्होंने इस मुकाबले में जीत हासिल की। बिष्ट ने आप प्रत्याशी को 17,578 वोटों के अंतर से मात दी।
वहीं, करावल नगर से बीजेपी ने कपिल मिश्रा को टिकट दिया था, जहां वे भारी मतों के अंतर से जीते। उन्होंने 23,355 वोटों के अंतर से AAP के मनोज कुमार त्यागी को हराया।
मोहन सिंह बिष्ट से जुड़ी प्रमुख बातें:
- छठी बार दिल्ली विधानसभा पहुंचे वरिष्ठ बीजेपी विधायक
- उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से ताल्लुक, 1976 में दिल्ली आए
- 1998 से अब तक छह बार विधायक चुने गए
- करावल नगर से मुस्तफाबाद चुनाव लड़ने के बावजूद शानदार जीत
- दिल्ली विधानसभा के नए स्पीकर बनने की प्रबल संभावना
अब, दिल्ली विधानसभा में बतौर वरिष्ठ विधायक स्पीकर पद के लिए उनका नाम सबसे आगे चल रहा है।