T20 World Cup : Ireland ने Netherlands को 7 विकेट से हराया, Curtis Campher ने चार गेंदों में लगातार चार विकेट लिए

0
264
ireland
ireland

T20 World Cup 2021 का पहला राउंड शुरू हो चुका है। आज के मुकाबले में Ireland ने Netherlands को हराया। आयरलैंड ने नीदरलैंड्स को 7 विकेट से हराकर T20 World Cup में शानदार आगाज किया। आयरलैंड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए नीदरलैंड्स को सस्ते में समेट दिया। अबू धाबी में खेले जा रहे ग्रुप ए के मुकाबले में नीदरलैंड्स की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में सिर्फ 106 का स्कोर बनाया। आयरलैंड के Curtis Campher ने चौंकाने वाला रिकॉर्ड बनाते हुए चार गेंदों में लगातार चार विकेट लिए और टी20 अंतरराष्ट्रीय में ऐसा करने सिर्फ तीसरे गेंदबाज बने।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ही ओवर में बेन कूपर खाता खोले बिना रन आउट हो गए। इसके बाद पांचवें ओवर में 22 के स्कोर पर बास डी लीड भी सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए। मैक्स ओ’डॉड ने टीम को नौवें ओवर में 50 के पार पहुंचाया। 10वें ओवर में कर्टिस कैम्फर ने चार गेंदों में लगातार चार विकेट लेकर मैच की दिशा ही बदल दी।

T20 World Cup में अपनी जिम्मेदारी को लेकर Hardik Pandya ने दिया बड़ा बयान, धोनी के बारे मे बहुत कुछ कहा

कैम्फर ने 51 के स्कोर पर कॉलिन एकरमैन (11), रयान टेन डोशेट (0), स्कॉट एडवर्ड्स (0) और रुलोफ़ वैन डर मर्व (0) को चलता किया। मैक्स ओ’डॉड ने 47 गेंदों में 51 रनों की बढ़िया अर्धशतकीय पारी खेली। मैक्स ओ’डॉड के आउट होने के बाद किसी तरह स्कोर को 100 तक पहुंचाया। नीदरलैंड्स ने सभी विकेट खोकर 106 रन बनाए। आयरलैंड की तरफ से कर्टिस कैम्फर के अलावा मार्क अडेयर ने तीन और जोश लिटिल ने एक विकेट लिया।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य की प्राप्ति कर ली। छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड को पहला झटका 27 के स्कोर पर लगा। केविन ओब्रायन के रूप में पहला झटका लगा। ऐंडी बैलबर्नी के रूप में दूसरा झटका 36 के स्कोर पर लगा। उसके बाद पॉल स्टर्लिंग और गैरेथ डेलेनी ने मिलकर 59 रनों की साझेदारी करके मुकाबले को लगभग खत्म कर दिया। पॉल स्टर्लिंग ने 30, गैरेथ डेलेनी ने 44 रन बनाकर मुकाबले को जीत लिया। नीदरलैंड्सन के लिए फ़्रेड क्लासेन ने एक, ब्रैंडन ग्लवर ने एक और पीटर सीलार ने एक विकेट लिए।

यह भी पढ़ें:

T20 World Cup वॉम अप मैच : New Zealand का सामना Australia से, ऐसी है विश्व कप के लिए दोनों टीमें

T20 World Cup वॉम अप मैच : India का सामना England से, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

Indian Cricket Team के पूर्व कप्तान Sourav Ganguly ने दिया T20 World Cup जीतने का मंत्र

T20 World Cup को लेकर Kane Williamson का बड़ा बयान, किसी भी टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here