Kumar Vishwas: कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) चर्चित मुद्दों पर अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। वे अपने ट्विटर हैंडल से इस बाबत ट्वीट कर यूजर्स के बीच अपनी बात भी रखते हैं। कवि कुमार विश्वास ने एक बार फिर अपने ट्वीट से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। देश में इस समय आर्यन खान ड्रग्स मामले और गांधी -सावरकर बहस पर कुमार विश्वास ने मीडिया को आड़े हाथ लिया है।
कुमार विश्वास ने ट्वीट किया, ‘महंगाई,बेरोज़गारी,किसान आंदोलन,आर्थिक अनिश्चितता,सीमा अतिक्रमण व जन-स्वास्थ्य जैसी ज़रूरी बहसों से मुँह फेरकर,गाँधी-सावरकर व “छह ग्राम सेलिब्रिटी नशा” जैसी अप्रासंगिक थेथरई पर पूरा-पूरा दिन स्क्रीन समर्पित करने के लिए किस ख़ास तरह की बेशर्मी व कुतार्किक पाखंड की ज़रूरत होती होगी?’
राजनाथ सिंह के बयान के बाद छिड़ी थी बहस
मालूम हो कि गांधी-सावरकर बहस रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के एक बयान के बाद शुरू हुई थी। राजनाथ सिंह ने सावरकर को देश का पहला रक्षा विशेषज्ञ बताया था। उन्होंने कहा कि वीडी सावरकर ने भारत को “मजबूत रक्षा और राजनयिक सिद्धांत” के साथ प्रस्तुत किया। साथ ही उन्होंने उनकी तुलना शेर से की। रक्षा मंत्री ने एक किताब के विमोचन कार्यक्रम में यह बात कही। इस कार्यक्रम में संघ प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद थे। राजनाथ सिंह ने कहा कि उन्हें बदनाम करने का एक अभियान चलाया गया है। वो एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे। जिसे लेकर कोई दो राय नहीं होनी चाहिए।
राजनाथ सिंह यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि जहां तक बात दया याचिका की है तो उन्होंने गांधी के कहने पर ही इस याचिका को दायर किया था। ये झूठ है कि उन्होंने अंग्रेजों के सामने दया याचिका दी थी। साथ ही उन्होंने कहा कि सावरकर को लेकर तथ्यहीन बातें कही जाती हैं।
आर्यन खान को 20 अक्टूबर तक जेल में ही रहना होगा
वहीं, आर्यन खान का मामला भी मीडिया में छाया रहा। मुंबई की एक सत्र अदालत ने आर्यन खान की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। फिलहाल आर्यन खान को 20 अक्टूबर तक आर्थर रोड जेल में ही रहना होगा।
यह भी पढ़ें: Rajnath Singh ने सावरकर को बताया देश का पहला रक्षा विशेषज्ञ, शेर से की तुलना