Anupamaa Latest Episode: अनुपमा’ सीरियल (Anupamaa) में इन दिनों नए-नए ट्विस्ट सामने आ रहे हैं। जिससे शो और भी दिलचस्प होते जा रहा है। शो की लीड कैरेक्टर रुपाली गांगुली (Rupali Ganguli) हर दिन अपनी जिंदगी की नई मुश्किलों को झेलते हुए आगे बढ़ रही है।
अनुपमा के नए एपिसोड में अनुज कपाड़िया अपने काका के साथ मस्ती करते नजर आएंगे। तो वही अनुपमा की तरह अनुज कपाड़िया भी कुकिंग कॉम्पटीशन के लिए काफी एक्साइटेड रहेगा। साथ ही अनुज को इस बात का भी डर सताएगा कि कही काव्या और वनराज फिर से अनुपमा की राह में कई परेशानी न लाए। उसके बाद देविका अनुज से कहेगी कि अबसे वो कोशिश करें कि अनुपमा के साथ कुछ गलत ना हो।
अनुज कपाड़िया देविका से वादा करेगा कि वो अपने होते हुए अनुपमा के साथ कुछ भी गलत नहीं होने देगा। आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि कि समर सही सलामत दिल्ली से वापस लौट आएगा। उसे देखकर अनुपमा और नंदिनी की जान में जान आएगी।
यह भी पढ़ें: Anupamaa Latest Episode: वनराज ने अनुपमा को क्यों दिया धक्का, शो में आने वाला है ये ट्विस्ट
Anupamaa Latest Episode: अनुज कपाड़िया के भूमि पूजन में मिला एक रहस्यमय पत्र, जिसे देख चौंका वनराज