अमेरिका के विदेश मंत्री ने भारत और अमेरिका के लिए बड़ी बात कह दी है। उन्होंने कहा कि जब लोकतंत्र और अंतरराष्ट्रीय स्वतंत्रता पर वैश्विक खतरे बढ़ रहे हैं, भारत और अमेरिका को लोकतंत्र के रूप में एक साथ खड़े रहना चाहिए।

एंटनी ब्लिंकन ने बुधवार को ‘समान, समावेशी और सतत विकास और विकास को आगे बढ़ाने’ के विषय पर सिविल सोसाइटी की बैठक को संबोधित करते हुए, कहा कि दोनों देशों को अपने लोकतंत्रों को अधिक खुला, समावेशी, लचीला और न्यायसंगत बनाने के लिए एक जीवंत नागरिक समाज की भी आवश्यकता है।

अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन ने नागरिक संस्थाओं के नेताओं के साथ बैठक में कहा कि भारत-अमेरिका के संबंध दुनिया की सबसे महत्त्वपूर्ण साझेदारियों में से एक है। वहीं भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ एक बैठक में ब्लिंकन ने कहा- मैं उस काम की सराहना करता हूं जो हम एक साथ मिलकर कर रहे हैं और आगे आने वाले समय में साथ मिलकर करेंगे।

ऐसी कोई चुनौती नहीं है जिसका हमारे नागरिकों के जीवन पर प्रभाव न हो। चाहे वह कोविड हो या उभरती प्रौद्योगिकियों का नकारात्मक असर। इन सब पर कोई देश अकेले दम पर काम नहीं कर सकता। आज के समय में पहले के मुकाबले देशों के बीच सहयोग की ज्यादा जरूरत है। इस दौरान ब्लिंकन ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन  भारत और अमेरिका के बीच संबंधों को मजबूत करना जारी रखने के लिए संकल्पित हैं।

अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा, ‘मुझे आज सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधियों से मिलकर खुशी हुई. अमेरिका और भारत लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता साझा करते हैं। यह हमारे संबंधों की बुनियाद का हिस्सा है और भारत के बहुलवादी समाज और सद्भाव के इतिहास को दर्शाता है। नागरिक संस्थाएं इन मूल्यों को बढ़ावा देने में मदद करती हैं।’ उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका मानवीय गरिमा, अवसरों में समानता, कानून के शासन, धार्मिक स्वतंत्रता सहित मौलिक स्वतंत्रताओं में यकीन रखते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here