Space X ने रचा इतिहास, 4 नागरिकों को 3 दिन के लिए भेजा अंतरिक्ष

0
546
space x ने चार नागरिकों को भेजा स्पेस
space x ने चार नागरिकों को भेजा अंतरिक्ष

एलन मस्क (Elon Musk) की अमेरिकी कंपनी स्पेसएक्स ने (Space X) ने आज इतिहास रच दिया। उसने पहली बार 4 आम लोगों को अंतरिक्ष में भेजा है। अंतरिक्ष में जाने वाले चारों यात्री ड्रैगन कैप्सूल (Dragon Capsule) से अंतरिक्ष (Space) में रवाना हुए हैं। ये यात्री इंटरनेशनल स्पेस (International Space) स्टेशन से 160 किमी ऊंची उच्च कक्षा से दुनिया की परिक्रमा करते हुए अंतरिक्ष में तीन दिन गुजारेंगे। खास बात ये है, कि धरती की कक्षा में जाने वाला ये पहला नॉन प्रोफेशनल एस्ट्रोनॉट्स (Non Professional Astronaut) का क्रू है।

मिशन को इंस्पिरेशन 4 नाम दिया गया

आपकों बता दें कि 2009 के बाद पहली बार इंसान इतनी ऊंचाई पर पहुंचा है। मई 2009 में वैज्ञानिक हबल टेलिस्कोप की रिपेयरिंग के लिए 541 किलोमीटर की ऊंचाई पर गए थे। इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर अंतरिक्ष यात्रियों का आना-जाना लगा रहता है, लेकिन यह 408 किलोमीटर की ऊंचाई पर है। इस मिशन को इंस्पिरेशन 4 नाम दिया गया है।

इस मिशन की जिम्मेंदारी 38 साल के इसाकमैन के हाथों में है। इसाकमैन पेमेंट कंपनी के फाउंडर और CEO हैं।उन्होंने 16 साल की उम्र में इस कंपनी की शुरुआत की थी। यह स्पेसएक्स के संस्थापक एलन मस्क की अंतरिक्ष पर्यटन की दुनिया में पहली एंट्री है। इससे पहले ब्लू ओरिजिन और वर्जिन स्पेस शिप ने भी प्राइवेट प्राइवेट स्पेस टूरिज्म की शुरुआत करते हुए उड़ान भरी थी। 

मिशन की क्या खासियत है?

  • धरती की कक्षा में जाने वाला ये पहला नॉन प्रोफेशनल एस्ट्रोनॉट्स का क्रू है। इस मिशन के चारों लोग इससे पहले कभी अंतरिक्ष में नहीं गए हैं। चारों आम लोग हैं।
  • इससे पहले ब्लू ओरिजिन और वर्जिन स्पेस शिप ने भी प्राइवेट स्पेस टूरिज्म की शुरुआत की थी, लेकिन ये दोनों स्पेसक्राफ्ट एज ऑफ स्पेस तक ही गए थे। बता दें कि इसाकमैन का स्पेसक्राफ्ट धरती की ऑर्बिट में चक्कर लगाएगा। दूरी के अनुसार देखा जाए तो ये पहले के दोनों स्पेसक्राफ्ट से करीब 475 किलोमीटर ज्यादा दूर जाएगा।
  • इसके अलावा ब्लू ओरिजिन और वर्जिन स्पेस शिप के मिशन कुछ मिनटों के ही थे। वे लोग स्पेस में गए और कुछ मिनटों बाद दोबारा धरती पर लौट आए, ।
  • इस स्पेसक्राफ्ट में दो ट्रेन्ड पायलट हैं, लेकिन स्पेसक्राफ्ट को ऑपरेट करने में उनका कोई रोल नहीं है। वर्जिन स्पेस शिप को दो पायलट ऑपरेट कर रहे थे।

यह भी पढ़ें: SpaceX ने लांच किया दुनिया का सबसे शक्तिशाली रॉकेट, दो स्पेस शटल के बराबर वजनी

मिशन ‘चंद्रयान-2’ की बड़ी सफलता, चांद की सतह पर पानी के अणुओं की मौजूदगी का पता लगाने में सक्षम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here