Salman Rushdie: अमेरिका के न्यूयॉर्क में लेखक सलमान रुश्दी के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम के दौरान भारतीय मुल के लेखक सलमान रुश्दी पर हमलावर ने चाकू और मुक्कों से हमला कर दिया। हमले के तुरंत उन्हें हेलिकॉप्टर से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सलामन रुश्दी को अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया। सलमान रश्दी के एजेंट ने बताया कि वे अब तक बोल नहीं पा रहे हैं और हमले में उनकी आंख की रोशनी जाने की भी खतरा बना हुआ है।
विवादों भरा रहा है Salman Rushdie का जीवन
Salman Rushdie ने 1981 में अपनी पहली किताब लिखी थी जिसका नाम ‘Midnight’s Children’ था। सलमान की इस किताब को बुकर प्राइज से नवाजा गया था। इसमें आजादी के बाद के बदलते भारत को बेहद खूबसूरती से दिखाया गया था। इसके बाद इन्होंने दूसरी किताब निकाली ‘The Satanic Verses’ इस किताब ने एक बवाल खड़ा कर दिया था। ईरान में इस किताब को लेकर काफी विरोध किया गया।
ईरानियों का कहना है कि इसमें उनके धर्म को अपमानित किया गया है। इसके बाद 1989 में ईरान के दिवंगत नेता अयातुल्ला रूहोल्लाह खुमैनी ने एक फतवा जारी किया, जिसमें रुश्दी की मौत का आह्वान किया गया था। इतना ही नहीं उस समय यह भी घोषणा की गई थी कि सलमान को मारने वाले को 3 मिलियन डॉलर का इनाम भी दिया जाएगा।
आखिर क्यों हुआ हमला?
हमले के बाद Salman Rushdie वेंटिलेटर पर हैं। अधिकारी लगातार उनके स्वस्थ्य का अपडेट दे रहे हैं। मौजूदा अधिकारियों ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है हमलावर काले कपड़े से चेहरा और शरीर ढ़ककर CHQ 2022 कार्यक्रम में आया था। आरोपी की पहचान हादी मटर के नाम से की गई है। पुलिस उससे पूछताछ में जुटी हुई है। लेकिन कहा जा रहा है कि शायद उनकी दूसरी किताब ‘The Satanic Verses’ ही इसका कारण बनी है।
संबंधित खबरें:
कॉमेडियन Raju Srivastava की हालत में थोड़ा सुधार; PM Modi ने पत्नी को फोन कर मदद का दिया आश्वासन
Shashi Tharoor को मिला फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, बधाइयों का लगा तांता