Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच पिछले लगभग 7 महीने से जारी लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रही है। इस युद्ध में दोनों देशों में भारी तबाही देखने को मिल रही है। खासकर यूक्रेन की स्थित रूस से ज्यादा खराब है। अब जो खबर आ रही है, वह हैरान कर देने वाली है। दरअसल, अब रूस की ओर से यूक्रेन पर परमाणु हमले की आशंका जतायी जा रही है। खबर है कि रूस यूक्रेन पर परमाणु हथियारों से हमला कर सकता है! वहीं, इस मामले में रूस को अमेरिका ने चेतावनी दी है।
Russia Ukraine War: परमाणु हमला करके रूस करेगा गंभीर गलती-बाइडेन
बता दें कि मंगलवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन व्हाइट हाउस में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। तब एक सवाल पर उन्होंने पत्रकारों से कहा “मैं बस इतना ही कहना चाहता हूं कि अगर रूस सामरिक परमाणु हथियार का इस्तेमाल करता है तो वह गंभीर गलती करेगा।” मालूम हो कि जो बाइडन ने यह जवाब इस सवाल पर दिया था कि “क्या रूस डर्टी बम या परमाणु हथियार तैनात करने की तैयारी कर रहा है?” बाइडन ने आगे कहा “मैं आपको गारंटी नहीं दे रहा हूं कि यह अभी तक एक फाल्स फ्लैग ऑपरेशन है। मुझे नहीं पता, लेकिन अगर ऐसा होता है तो यह एक गंभीर गलती होगी।”
क्या होता है सामरिक परमाणु बम और फाल्स फ्लैग ऑपरेशन?
बता दें कि सामरिक परमाणु बम एक पारंपरिक बम होता है। इसमें रेडियोएक्टिव, बायोलॉजिकल और खतरनाक केमिकल होते हैं, जो बम के विस्फोट होते ही वातावरण में फैल जाते हैं और इससे भारी तबाही होती है। वहीं, अमेरिका और उसके सहयोगियों को संदेह है कि रूस खुद फाल्स फ्लैग ऑपरेशन के तहत सामरिक परमाणु बम का इस्तेमाल कर सकता है। मालूम हो कि फाल्स फ्लैग ऑपरेशन एक ऐसा ऑपरेशन है जिसमें ‘खुद हमला करना और नाम दूसरे देश का लगा देना’, होता है। ऐसी आशंका है कि रूस यूक्रेन पर फाल्स फ्लैग ऑपरेशन कर सकता है, जिसके बाद रूस को आगे भी हमले करने और यूक्रेन को दोषी ठहराने का मौका मिल जाएगा।
यह भी पढ़ेंः
टीम इंडिया को परोसा गया ठंडा सैंडविच, सिडनी मैच से पहले खड़ा हुआ विवाद
सफर में जाने से पहले हो जाएं Update, रेलवे ने की 100 से ज्यादा ट्रेनें रद्द