Russia Ukraine War: भारतीयों की वापसी को लेकर ,India और Ukrain के बीच 3 उड़ानें संचालित होंगी

0
311
Air India News York Flight news
Air India

Russia-Ukrain Conflict: रूस और यूक्रेन के बीच तनाव को देखते हुए टाटा समूह की विमानन कंपनी एयर इंडिया (Air India) ने बड़ा फैसला लिया है। इस महीने भारत और यूक्रेन के बीच तीन उड़ानें संचालित करने की घोषणा की है। एयर इंडिया की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि भारत और यूक्रेन (Ukrain)के बीच आगामी 22, 24 और 26 फरवरी को उड़ानें संचालित की जाएंगीं। इन उड़ानों के लिए सीटें उपलब्ध हैं और टिकट, एयर इंडिया के कार्यालयों, वेबसाइट, कॉल सेंटर और अधिकृत ट्रैवल एजेंट के माध्यम से खरीदे जा सकते हैं।

Ukrain War NEW 4
Russia-Ukarin Conflict pic credit google

Russia-Ukrain Conflict: करीब 200 छात्र यूक्रेन में पढ़ रहे

रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते विवाद को देखते हुए पिछले सप्‍ताह ही भारतीय दूतावास ने वहां रह रहे छात्रों और लोगों को सरलता से मिलने वाली उड़ान से स्‍वदेश लौटने की बात कही थी। यूक्रेन में भारतीय दूतावास से मिली जानकारी के अनुसार वहां करीब 200 छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इस बाबत दूतावास का कहना था, कि आने वाले दिनों में एयर इंडिया और यूक्रेन की अंतरराष्‍ट्रीय विमानन कंपनी द्वारा अतिरिक्‍त उड़ानें संचालित की जाएंगी।

Russia-Ukrain Conflict: रूस-यूक्रेन सीमा धमाके से दहली

इसी बीच खबर मिल रही है कि शनिवार की देर रात रूस और यूक्रेन से सटे बॉर्डर पर जोरदार धमाका हुआ। धमाके की आवाज इतनी तेज थी, कि आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार धमाके वाला इलाके पर विरोधियों का दबदबा होने के कारण इसे रूस का समर्थन प्राप्‍त है।

गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से रूस और यूक्रेन के बीच सीमा को लेकर विवाद चल रहा है। रूस ने अपनी सेनाएं यूक्रेन के बॉर्डर पर तैनात कर रखीं हैं, जबकि युद्ध के हालात रोकने और व्‍यवस्‍था बनाए रखने के लिए पश्चिमी देश और अमेरिका कई बार रूस को चेतावनी भी दे चुका है।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here