Russia News: मॉस्को के एक शॉपिंग मॉल में बीते शनिवार को गर्म पानी का पाइप अचानक फटने से करीब 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 70 लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार यहां के स्थानीय मेयर ने अपने टेलीग्राम चैनल पर बताया कि शॉपिंग मॉल में हुई त्रासदी में 3 और लोगों की जान चली गई। उन्होंने मरने वाले परिवारों और दोस्तों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की।

Russia News: उबलता पानी मॉल के एक हिस्से में भर गया
Russia News: जानकारी के अनुसार अचानक पाइप फटने के बाद उबलता पानी मॉल के एक हिस्से में भर गया, जिससे कम से कम 70 लोग घायल हो गए।लगभग 20 अन्य फंस गए। एक चिकित्सा अधिकारी ने रूस के समाचार एजेंसी तास को बताया कि पाइप के फटने के कारण गर्म पानी से कम से कम दस लोग जल गए थे। जिनमें से 9 को बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पूरी घटना की जांच कर रही समिति की प्रवक्ता यूलिया इवानोवा ने बताया कि रूसी जांच समिति इस मामले से जुड़े कई पहलुओं की जांच कर रही है।समूह ने 4 लोगों की मौत पर एक आपराधिक मामला दर्ज किया है।आपातकालीन सेवाओं के मुताबिक, बचाव दल ने मौके से 4 शव बरामद किए।
संबंधित खबरें
- Johnson And Johnson कंपनी पर 18. 8 मिलियन डॉलर का जुर्माना, यहां जानें पूरा मामला
- Indian Crocodile in US: अमेरिका जाएंगे भारत के घड़ियाल, जानिए क्या है वजह ?