Pakistan Crisis News: पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में रविवार को प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया है। जैसे ही अविश्वास प्रस्ताव खारिज किया गया इमरान खान ने संसद भंग किए जाने की मांग की और राष्ट्रपति आरिफ अल्वी (Arif Alvi) ने तुरंत अपनी सहमति दे दी और संसद को भंग कर दिया, जिसके बाद पाकिस्तान की संसद में काफी वक्त तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा।
पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट बार के अध्यक्ष अहसान भून ने कहा कि इमरान खान ने पाकिस्तान के संविधान का उल्लंघन किया है इसलिए सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों को संज्ञान लेते हुए इमरान खान को संविधान के उल्लंघन का नोटिस देने की मांग की। वहीं बढ़ रहे बवाल को देखते हुए और विपक्ष के हंगामे के बाद यह मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है। पाकिस्तान का सुप्रीम कोर्ट भी एक्शन में आ गया और मामले की सुनवाई के लिए एक स्पेशल बेंच गठित की गई है।

Pakistan Crisis News: आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
अब सभी को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार है। आज सुप्रीम कोर्ट संसद भंग करने को लेकर सुनवाई करेगी। वहीं विपक्ष की ओर से मांग की गई है कि, मामले की सुनवाई फुल बेंच करे। विपक्ष ने उम्मीद जताई है कि, कोर्ट संविधान के साथ खड़ा रहेगा।

प्रधानमंत्री इमरान खान जनता को करेंगे संबोधित
वहीं दूसरी तरफ यह कहा जा रहा है कि, प्रधानमंत्री इमरान खान आज फिर जनता को संबोधित करने वाले हैं। वह दोपहर 3:30 बजे फोन पर लोगों से बात करेंगे और उनके सवालों का जवाब देंगे। जानकारी में बताया गया है कि इस बातचीत को टेलीवीजन व रेडियो पर सीधा प्रसारित किया जाएगा।
संबंधित खबरें:
- Pakistan News: सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज, Imran Khan ने की संसद भंग करने की मांग
- Pakistan के गृह मंत्री Sheikh Rasheed Ahmad ने कहा- Imran Khan की हो सकती है गिरफ्तारी