आए दिन उत्तर कोरिया अपनी तानाशाही का नमूना दिखाता रहता है। एक बार फिर उत्तर कोरिया ने परमाणु परीक्षण को लेकर अमेरिका को चेतावनी दी है कि, वह किसी भी वक्त हमला कर सकता है।

बता दें कि  संयुक्‍त राष्‍ट्र में उत्‍तर कोरिया के उप उच्चायुक्त ने किम इन रेयांग ने कहा है कि, कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव की स्थिति अब अपने चरम पर पहुंच गई है और किसी भी समय परमाणु युद्ध छिड़ सकता है। किम इन रयोंग ने संयुक्त राष्ट्र महासभा की निरस्त्रीकरण समिति को बताया कि, दुनिया में सिर्फ उत्तर कोरिया ऐसा देश है जो सन् 1970 के दशक से ही अमेरिका द्वारा सीधे परमाणु हमले के खतरे में रह रहा है।

एक तरफ जहां अमेरिका दक्षिण कोरिया के साथ मिलकर सैन्‍य अभ्‍यास में जुटा हुआ है, वहीं दूसरी तरफ उत्तर कोरिया ने गुआम पर हमले की दोबारा धमकी देकर मामले को फिर से गरमा दिया है। ये भी खबर आ रही है कि उत्तर कोरिया ने अपने बयान में दूसरे देशों को चेताया है कि जब तक कोई भी देश उत्‍तर कोरिया के खिलाफ अमरीकी सैन्‍य कार्रवाई में हिस्‍सा नहीं लेता है, तब तक हमारा उसके खिलाफ परमाणु हथियार के इस्‍तेमाल या इसकी धमकी देने का कोई इरादा नहीं है। लेकिन अगर किसी देश ने अमरीका का साथ दिया तो उसे भी तबाह कर दिया जाएगा।

इसके अलावा उत्तर कोरिया के उप उच्चायुक्त ने कहा कि, ‘इस साल उत्तर कोरिया ने न्यूक्लियर फोर्स तैयार की है और अब वह पूरी तरह परमाणु शक्ति बन गया है जिसके पास अलग-अलग तरह के बम हैं, जिसमें ऐटम बम, हाइड्रोजन बम और अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक रॉकेट्स हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि, “पूरा अमेरिका हमारे निशाने पर है और अगर अमेरिका ने हमारे क्षेत्र में घुसने की कोशिश की तो उसे तबाह होने से कोई नहीं बचा पाएगा”।

इसे भी पढ़ें- उत्तर कोरिया से बातचीत करना मतलब समय बर्बाद करना : ट्रंप

गौरतलब है कि इस साल उत्‍तर कोरिया द्वारा लगातार परमाणु परीक्षण किए जाने से अमरीका के साथ उसके संबंध काफी तनावपूर्ण हो गए हैं। हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि उत्तर कोरिया के ‘रॉकेट मैन’ से बातचीत करने का कोई फायदा नहीं है, उनसे बात करना मतलब समय की बर्बादी करना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here