Pakistan News: पाकिस्तान के बलूचिस्तान के लासबेला में एक यात्री डिब्बे के खड्ड में गिर जाने से कम से कम 39 लोगों की मौत हो गई। लगभग 48 यात्रियों के साथ बस क्वेटा से कराची जा रहा था। बताया गया कि तेज गति के कारण लासबेला के पास यू-टर्न लेते समय कोच पुल के खंभे से जा टकराया। वाहन बाद में एक खड्डे में गिर गया और फिर उसमें आग लग गई।
पेज अपडेट की जा रही है…