Kim Jong Un China Visit: उत्तर कोरिया ऐसा देश है जिसने कभी भी अमेरिका की परवाह नहीं की। कई बार सीधे चेतावनी देकर और परमाणु मिसाइल परीक्षण करके उसने अपनी ताकत दिखाई है। अब उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन एक ऐसे देश के दौरे पर जाने वाले हैं, जिससे अमेरिका की बेचैनी बढ़ना तय है।
किम की बेहद दुर्लभ विदेश यात्रा
अगले हफ्ते किम जोंग उन चीन की राजधानी बीजिंग में आयोजित होने वाली सैन्य परेड में हिस्सा लेंगे। इस जानकारी की पुष्टि उत्तर कोरिया और चीन की सरकारी मीडिया ने की है। किम की यह यात्रा खास मानी जा रही है क्योंकि वह विदेश यात्राएं बहुत कम करते हैं।
पुतिन भी रहेंगे मौजूद
यह परेड चीन द्वारा द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति की 80वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित की जा रही है। चीन की सरकारी एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, इस समारोह में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन समेत 26 देशों के नेता शामिल होंगे। चीन के सहायक विदेश मंत्री होंग लेई ने बताया कि किम जोंग उन 3 सितंबर को होने वाले “चीन के विजय दिवस समारोह” में शिरकत करेंगे।
शी जिनपिंग ने दिया निमंत्रण
उत्तर कोरिया की आधिकारिक समाचार एजेंसी ने बताया कि किम चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के आमंत्रण पर इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। हालांकि, एजेंसी ने यह नहीं बताया कि किम किस तारीख को रवाना होंगे और चीन में कितने दिन ठहरेंगे। खास बात यह है कि इस समारोह में अमेरिका और प्रमुख यूरोपीय देशों के नेताओं के शामिल होने की संभावना नहीं है, क्योंकि यूक्रेन युद्ध को लेकर पुतिन और पश्चिमी देशों के बीच मतभेद कायम हैं। किम का यह चीन दौरा 2019 के बाद पहला होगा।
क्यों अहम है यह दौरा
दरअसल, चीन लंबे समय से उत्तर कोरिया का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार और सबसे बड़ा सहयोगी रहा है। किम की यात्रा का ऐलान ऐसे वक्त में हुआ है, जब उत्तर कोरिया ने साफ कर दिया है कि वह अमेरिका और दक्षिण कोरिया के साथ रिश्ते सुधारने के मूड में नहीं है। जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ली जे म्युंग कई बार संकेत दे चुके हैं कि वे बातचीत फिर से शुरू करना चाहते हैं।