Kieron Pollard: कैरेबियाई क्रिकेट दिग्गज कायरन पोलार्ड ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और T20 आइकॉन पोलार्ड ने अपने शानदार फील्डिंग कौशल के दम पर ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जिसे अब तक कोई खिलाड़ी—चाहे वह फील्डर हो या विकेटकीपर—छू भी नहीं पाया। पोलार्ड T20 क्रिकेट में 400 कैच पूरे करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
यह ऐतिहासिक कारनामा उन्होंने कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2025 फाइनल में किया, जो त्रिनबागो नाइट राइडर्स और गयाना अमेजन वॉरियर्स के बीच प्रोविडेंस स्टेडियम (गयाना) में खेला गया। नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए 38 वर्षीय पोलार्ड ने फाइनल मुकाबले में चार शानदार कैच लपककर एक बार फिर यह साबित कर दिया कि क्यों उन्हें आधुनिक क्रिकेट का सबसे बेहतरीन फील्डर माना जाता है।
ऐतिहासिक माइलस्टोन तक पहुंचे पोलार्ड
पोलार्ड को इस ऐतिहासिक मील के पत्थर तक पहुँचने के लिए फाइनल से पहले तीन कैचों की दरकार थी। लेकिन उन्होंने केवल रिकॉर्ड ही नहीं पूरा किया, बल्कि मुकाबले में चार शानदार कैच पकड़कर इसे और यादगार बना दिया। उन्होंने शुरुआत क्विंटन सैम्पसन को आउट कर की, इसके बाद अपने ही हमवतन शिमरॉन हेटमायर का कैच लपका। तीसरा कैच उन्होंने इफ्तिखार अहमद का झपटकर हासिल किया। पोलार्ड ने ड्वेन प्रिटोरियस को आउट कर 400+ कैच का आंकड़ा छू लिया। गौरतलब है कि उनके अंतिम दो कैच भारतीय मूल के तेज गेंदबाज़ सौरभ नेत्रवलकर की गेंद पर आए, जो इस फाइनल में नाइट राइडर्स के सबसे सफल गेंदबाज़ साबित हुए।
मैदान पर पोलार्ड हर जगह मौजूद नजर आए—कभी शॉर्ट लेग, कभी लॉन्ग ऑफ और कभी लॉन्ग ऑन। उम्र के इस पड़ाव पर भी उनकी ऊर्जा और फिटनेस ने दर्शकों को हैरान कर दिया।
पोलार्ड बनाम बाकी: कोई मुकाबला नहीं !
T20 क्रिकेट में कैचिंग के मामले में पोलार्ड अपने समकालीन खिलाड़ियों से बहुत आगे निकल गए हैं। आंकड़े खुद गवाही देते हैं:
- कायरन पोलार्ड – 401 कैच (2006–2025), 708 पारियां*
- डेविड मिलर – 321 कैच (2008–2025), 531 पारियां (1 कैच विकेटकीपर के तौर पर)
- जोस बटलर – 287 कैच (2009–2025), 465 पारियां (204 कैच विकेटकीपर के तौर पर)
- क्विंटन डी कॉक – 286 कैच (2011–2025), 404 पारियां (268 कैच विकेटकीपर के तौर पर)
- ड्वेन ब्रावो – 275 कैच (2006–2024), 573 पारियां
इन आँकड़ों से साफ है कि पोलार्ड इस सूची में सबसे ऊपर और सबसे अलग खड़े हैं। खास बात यह है कि बटलर और डी कॉक के पास विकेटकीपिंग के दौरान कैच पकड़ने का फायदा रहा, जबकि पोलार्ड ने अपने सभी कैच बतौर आउटफील्डर पकड़े हैं।
T20 का असली ऑलराउंडर
पोलार्ड पहले ही अपने बल्ले और गेंद से T20 क्रिकेट के सबसे प्रभावशाली ऑलराउंडरों में शुमार हो चुके हैं। 14,000 से अधिक रन, 330 से ज्यादा विकेट, और अब यह बेमिसाल 400+ कैच का रिकॉर्ड उन्हें सबसे अलग बनाता है।
अक्सर क्रिकेट में बैटिंग और बॉलिंग के आंकड़े चर्चा में रहते हैं, लेकिन पोलार्ड ने यह दिखा दिया है कि फील्डिंग भी मैच का चेहरा बदल सकती है। उनकी चुस्ती, शानदार रिफ्लेक्स और खेल को पढ़ने की क्षमता ने उन्हें इस मुकाम तक पहुँचाया है।
रिकॉर्ड का मतलब
पोलार्ड के 400+ कैच सिर्फ एक आँकड़ा नहीं, बल्कि उनके लंबे करियर, फिटनेस और लगातार प्रदर्शन का सबूत हैं। चाहे IPL हो, CPL, बिग बैश या PSL—हर जगह पोलार्ड फील्डिंग में भरोसेमंद साबित हुए हैं।
डेविड मिलर, जोस बटलर और क्विंटन डी कॉक जैसे बड़े नाम भले ही उनके करीब हों, लेकिन पोलार्ड ने मानक इतना ऊँचा तय कर दिया है कि आने वाले सालों तक कोई भी खिलाड़ी शायद उनके पास भी नहीं पहुँच पाए।
जैसे-जैसे पोलार्ड फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट खेलते रहेंगे, उनका यह रिकॉर्ड और बड़ा होता जाएगा। फिलहाल, वह अकेले खड़े हैं—T20 फील्डिंग के बेताज बादशाह।