Kane Williamson ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया, कहा—‘अब समय है टीम को आगे बढ़ने देने का’

0
0

Kane Williamson T20I Retirement: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन ने रविवार को टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज से पहले उन्होंने यह बड़ा फैसला लिया। बता दें कि केन ने अपना अंतिम टी20आई मुकाबला वर्ल्ड कप 2024 (17 जून, 2024) में पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) के खिलाफ बतौर कप्तान खेला था। उसके बाद से वे टी20 फॉर्मेट में खेलते हुए नजर नहीं आए थे।

35 वर्षीय विलियमसन अब वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। बताते चलें कि हाल ही में उन्हें आईपीएल 2026 सीजन के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का रणनीतिक सलाहकार (Strategic Advisor) नियुक्त किया गया था।

टी20 करियर — आंकड़ों में केन विलियमसन की विरासत

विलियमसन ने 93 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 2575 रन बनाए, जिसमें 18 अर्धशतक शामिल हैं। हालांकि, उन्होंने इस प्रारूप में कोई शतक नहीं बनाया। उनका सर्वोच्च स्कोर 95 रन रहा। उनका बल्लेबाजी औसत 33.0 और स्ट्राइक रेट लगभग 122 के आसपास रहा।

वह न्यूजीलैंड के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

कप्तानी में बनाया सुनहरा इतिहास

2011 में टी20 डेब्यू करने वाले विलियमसन ने न्यूजीलैंड की कप्तानी 75 मैचों में की। उनकी अगुवाई में न्यूजीलैंड ने 2016 और 2022 के टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल, जबकि 2021 में फाइनल तक का सफर तय किया।

उन्होंने न केवल टीम को लगातार सफलता दिलाई, बल्कि अपनी शांत स्वभाव और रणनीतिक सोच से न्यूजीलैंड क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया।

संन्यास पर विलियमसन का बयान

विलियमसन ने न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) से कह, “टी20 क्रिकेट खेलना मेरे लिए हमेशा सम्मान की बात रही है। मैंने इस प्रारूप में खेलते हुए जो अनुभव और यादें हासिल की हैं, वे हमेशा मेरे साथ रहेंगी। अब समय है टीम को आगे बढ़ने देने का।”

उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है कि यह फैसला टीम और मेरे दोनों के लिए सही समय पर लिया गया है। यह आने वाले टी20 विश्व कप के लिए नई टीम तैयार करने में मदद करेगा।”

अब ध्यान टेस्ट और वनडे क्रिकेट पर

विलियमसन ने कहा कि अब उनका पूरा ध्यान टेस्ट और वनडे क्रिकेट पर होगा। वह दिसंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड की ओर से खेलते नजर आएंगे।

उन्होंने कहा, “न्यूजीलैंड की जर्सी पहनना हमेशा गर्व की बात रही है। मैं अपनी टीम और देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देना जारी रखूंगा। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड का आभारी हूं, जिसने हर कदम पर मेरा साथ दिया।”

केन विलियमसन का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट रिकॉर्ड

  • टी20I: 93 मैच, 2575 रन, 18 अर्धशतक
  • वनडे: 175 मैच, 7256 रन, 15 शतक
  • टेस्ट: 105 मैच, 9276 रन, 33 शतक