Israel Terror Attack: यरुशलम (Jerusalem) में एक यहूदी पूजाघर में शुक्रवार को गोलीबारी हुई है। इसमें 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए। घायलों को हदासाह माउंट स्कोपस अस्पताल ले जाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने इसे आतंकी हमला बताया है। हमले की जानकारी इजरायल के विदेश मंत्रालय की तरफ से दी गई है।
Israel Terror Attack: पुलिस ने हमलावर को किया ढेर
पुलिस ने बताया कि हमलावर को मार दिया गया है। साथ ही हमले में इस्तेमाल की गई एक पिस्तौल भी बरामद कर ली गई है। वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रक्षा मंत्री योआव गैलेंट जल्द ही इस्राइल रक्षा बल के चीफ ऑफ स्टाफ, इस्राइल की आंतरिक सुरक्षा एजेंसी शिन बेट के प्रमुख और अन्य सुरक्षा अधिकारियों के साथ एक मीटिंग करेंगे।

गाजा में हमास के प्रवक्ता हजेम कासिम ने कहा कि, ये हमला गुरुवार को जेनिन के शरणार्थी शिविर में हमले के बाद हुई, जिसमें नौ फिलिस्तीनियों को इजरायली फोर्स ने मार दिया था, जबकि 16 लोग घायल हुए थे। गौरतलब है कि Jerusalem इस्लाम में तीसरा सबसे पवित्र और यहूदियों के लिए सबसे पवित्र स्थान है और इसी वजह से अक्सर इजरायल-फिलिस्तीन का संघर्ष होते रहता है।
यह भी पढ़ें:
- Israel Consulate को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में MBA Graduate गिरफ्तार, मानसिक रूप से नहीं था स्थिर
- Urvashi Rautela ने Israel के पूर्व पीएम से की मुलाकात, हिंदी बोलते दिखे Benjamin Netanyahu