Iraq Protest: शिया धर्मगुरू मुक्तदा अल सदर के इस्तीफे के बाद इराक की राजधानी बगदाद में हालात काफी बेकाबु हो गए हैं। विरोध प्रदर्शन करते-करते हिंसा काफी ज्यादा बढ़ गई। इसको रोकने के लिए पहुंची सुरक्षाबलों की टीम और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई जिसमें लगभग 20 लोगों के मौत की खबर सामने आई है। वहीं, बताया जा रहा है कि 300 से अधिक लोग घायल भी हो गए हैं।
Iraq Protest: शिया धर्मगुरू ने दिया राजनीति से इस्तीफा
बताया जा रहा है कि शिया धर्मगुरू अल सदर के इराक में राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा किए जाने के बाद उनके समर्थक सड़कों पर उतर गए और जमकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर किया। धीरे-धीरे प्रदर्शनकारी हिंसक हो गए और हालात को देखते हुए पूरे इराक में कर्फ्यू लगाना पड़ा है। साथ ही पूरे शहर के चप्पे-चप्पे पर सेना तैनात कर दी गई है।
पूरी रात बगदाद में हर तरफ से रॉकेट दागने, धमाके और फायरिंग की आवाजें आती रहीं। यहां तक की अल सदर समर्थित उग्रवादी गुट सराया अस-सलाम ने इरान समर्थित शिया उग्रवादी गुट अल-हक के बगदाद और बसरा मुख्यालय को भी फूंक दिया।
Iraq Protest: राष्ट्रपति भवन में घुसे प्रदर्शनकारी
रातभर बख्तरबंद गाड़ियों पर तैनात जवान गश्त करते रहें लेकिन वहीं मुक्तदा अल सदर के समर्थक भी पीछे नहीं हटे। धीरे-धीरे पूरा शहर हिंसा की चपेट में आ गया और जगह-जगह आगजनी देखने को मिली। सभी रास्तों को जाम कर दिया गया और प्रदर्शनकारी संसद भंग करने की मांग करने लगे। इतना ही नहीं, अल सदर के कुछ समर्थक राष्ट्रपति भवन के अंदर बने स्विमिंग पुल में मस्ती करते हुए भी नजर आए।
संबंधित खबरें:
Iraq News: बगदाद में आस्ट्रेलियाई दूतावास के काफिले पर हमला, बाल-बाल बचे राजनयिक