Iran Earthquake: ईरान के पश्चिमोत्तर इलाके के खोय शहर में शनिवार (28 जनवरी) को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप में अब तक 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 440 लोग घायल बताए जा रहे हैं। रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गई।
Iran Earthquake: राहत बचाव कार्य जारी है
स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि तुर्की-ईरान सीमा के पास उत्तर पश्चिमी ईरान में स्थित पश्चिम अजरबैजान प्रांत के खोय शहर में इस भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की जानकारी मिलते ही अजरबैजान प्रांत में राहत और बचाव दलों को भेजा गया है। भूकंप की वजह से घायल सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भूकंप ने हजारों लोगों को सड़कों पर ला खड़ा कर दिया। लोग अपने घर से निकलकर सड़कों पर खड़े हो गए। बहुत से लोग अभी भी उन टेंटों में रह रहे हैं जिन्हें स्थानीय अधिकारियों और आपातकालीन सेवाओं ने बनाया है। बता दें कि ईरान में अक्सर भूकंप आते हैं। पिछले साल दक्षिणी ईरान के होर्मोज़गन प्रांत के बंदरगाह शहर बंदर अब्बास के दक्षिण- पश्चिम में 100 किलोमीटर दूर 6.1 की तीव्रता से भूकंप आया था जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई थी। ईरान में सबसे घातक भूकंप 1990 में आया था, तब 7.4 तीव्रता मांपी गई थी। इसमें 40,000 लोग मारे गए थे।
यह भी पढ़ें:
- Earthquake in Afghanistan: अफगानिस्तान में आए भूकंप से भारी तबाही, अब तक सैकड़ों लोगों की मौत
- America News: ट्रक में बंद 46 लोगों की लाश मिलने से हड़कंप, मानव तस्करी के दौरान मारे जाने की संभावना