डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से टैरिफ वॉर को लेकर वैश्विक स्तर पर खींचतान जारी है। भारत और अमेरिका भी इसी सिलसिले में व्यापार वार्ता कर रहे हैं। इसी बीच खबर आई है कि भारत सरकार हार्ले-डेविडसन मोटरसाइकिल, बॉर्बन व्हिस्की और कैलिफोर्निया वाइन पर आयात शुल्क कम करने की योजना बना रही है।
हार्ले-डेविडसन बाइक होगी और सस्ती?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों देश कुछ खास उत्पादों पर टैरिफ में और कटौती करने और व्यापार संबंधों को मजबूत बनाने के लिए बातचीत कर रहे हैं। इससे पहले भारत सरकार ने हार्ले-डेविडसन मोटरसाइकिल पर आयात शुल्क 50% से घटाकर 40% कर दिया था। अब इसे और कम करने पर चर्चा चल रही है, जिससे इन प्रीमियम बाइक्स की कीमत में और गिरावट आ सकती है।
अमेरिकी व्हिस्की पर भी घटा आयात शुल्क
हाल ही में बॉर्बन व्हिस्की पर इंपोर्ट ड्यूटी को 150% से घटाकर 100% कर दिया गया था। अब अधिकारियों के बीच इसे और कम करने पर विचार हो रहा है ताकि व्यापारिक संबंधों को और सुचारू बनाया जा सके। इसी के साथ कैलिफोर्निया वाइन पर भी टैरिफ में कटौती की संभावनाओं पर मंथन जारी है।
व्यापार वार्ता में दवाओं और रसायनों पर भी चर्चा
बातचीत सिर्फ बाइक और व्हिस्की तक ही सीमित नहीं है। भारत और अमेरिका दवा उत्पादों और रसायनों के व्यापार को लेकर भी मोलभाव कर रहे हैं। अमेरिका भारतीय फार्मास्युटिकल मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहता है, वहीं भारत भी अपने निर्यात को सुगम बनाने की कोशिशों में जुटा है।
आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका से भारत में आयातित दवा उत्पादों का मूल्य 2020-21 में 2,26,728.33 लाख रुपये था, जो 2021-22 में 78.8% बढ़कर 4,05,317.35 लाख रुपये हो गया। हालांकि, 2022-23 में यह 27.5% घटकर 2,93,642.57 लाख रुपये पर आ गया था, लेकिन 2023 में इसमें 10.8% की वृद्धि दर्ज की गई और यह 3,25,500.17 लाख रुपये तक पहुंच गया। भारत-अमेरिका के बीच जारी इन व्यापारिक वार्ताओं का असर आने वाले समय में बाजार पर साफ नजर आ सकता है।