Haiti में एक गिरोह ने 17 American missionaries के परिवार को बस रोककर किया अपहरण

0
872
Haiti में एक गिरोह ने 17 अमेरिकी ईसाई मिशनरियों (American Christian Missionaries) और परिवार का अपहरण कर लिया है।

Haiti में एक गिरोह ने 17 अमेरिकी ईसाई मिशनरियों (American Christian Missionaries) और परिवार का अपहरण कर लिया है। सभी मिशनरी राजधानी पोर्ट-ऑ-प्रिंस के एक अनाथालय से बाहर थे औऱ एयरपोर्ट की ओर जा रहे थे, तभी ये घटना घटी। इसमें बच्चे भी शामिल हैं।

वाशिंगटन में अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता जेनिफर वियाउ (US State Department Spokeswoman Jennifer Wiau) के मुताबिक हम इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं और जानकारियां जुटा रहे हैं। यह गैंग चोरी और अपहरण की घटनाओं को अंजाम देता है। रिपोर्ट के मुताबिक, बंदूकधारियों का यह गिरोह कई महीनों से पोर्ट-ऑ-प्रिंस और डोमिनिकन गणराज्य के साथ लगी सीमा ऐसे वारदात करता है। यह गैंग चोरी और अपहरण कई घटनाओं में शामिल रहा है।

वहीं ईसाई सहायता मंत्रालयों ने विभिन्न धार्मिक मिशनों को एक मैसेज भेजा है, जिसमें बताया गया है कि अपहरण किए गए लोग हैती में एक अनाथालय का निर्माण कर रहे थे। मैसेज में लोगों से उऩकी सुरक्षा के लिए प्रार्थना करने को कहा गया है। बता दें कि हैती में हाल के दिनों में हिंसा काफी बढ़ी है और यहां की आर्थिक हालत पहले से खराब है।

हैती की अफ्रीका के सबसे गरीब देशों में से एक है। गैंगवार की घटनओं के कारण यहा हजारों लोगों को बेघर होना पड़ा है। आर्थिक हालत काफी खराब है औऱ जुलाई में हैती के राष्ट्रपति जोवेनेल मोइस की हत्या कर दी गई। अगस्त में आए भूकंप में 2,000 से ज्यादा लोग मारे गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here