Imran Khan: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान सोमवार को पेश किए जाने वाले अविश्वास प्रस्ताव से पहले आज इस्लामाबाद में एक रैली को संबोधित कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि रैली के दौरान ही इमरान खान इस्तीफा दे सकते हैं। वहीं पाकिस्तान की संसद के अध्यक्ष ने शुक्रवार को प्रधान मंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को स्थगित कर दिया था। वहीं रैली से पहले इमरान खान के लिए नई मुसीबत आ गई है। मीडियो रिपोर्ट के मुताबिक इमरान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ के 50 मंत्री गायब हैं। ये सब असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव आने से पहले लापता हो गए हैं।
विपक्ष ने पाक पीएम Imran Khan पर क्या आरोप लगाए?
बता दें कि विपक्ष ने खान पर अर्थव्यवस्था और विदेश नीति के गलत प्रबंधन का आरोप लगाया है। विपक्ष के पास निचले सदन में कुल मिलाकर 163 सीटें हैं। मालूम हो कि खान ने अदालत में याचिका दायर कर दलबदलुओं पर आजीवन प्रतिबंध लगाने की मांग की है और साथ ही उनसे सत्ताधारी दल में लौटने की अपील की है।
विपक्षी दल भी करेंगे रैली
इससे पहले खान ने रविवार को इस्लामाबाद में एक मेगा रैली आयोजित करके जनता से अपने समर्थन दिखाने का भी आह्वान किया था। वहीं विपक्षी दलों ने भी घोषणा की है कि वे भी अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में रैली करेंगे।
बता दें कि परेड ग्राउंड में रविवार की नियोजित रैली के लिए अपने विशेष संदेश में, पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान खान ने लोगों से जनसभा के लिए जल्दी निकलने का आग्रह करते हुए कहा कि आज पाकिस्तान के लिए लड़ाई है न कि पीटीआई के लिए। उन्होंने कहा कि यह हमारे देश के भविष्य के लिए एक लड़ाई है और लोगों से पाकिस्तान के इतिहास को फिर से लिखने के लिए अपने घरों से बाहर आने का आग्रह किया।
संबंधित खबरें…
- अविश्वास प्रस्ताव को लेकर Imran Khan ने खेला बड़ा दांव, पाकिस्तानी संसद की कार्यवाही हो गई स्थगित, देखिए अब कौन सा बड़ा दांव खेलेंगे इमरान खान
- अपने ही खेले गए दांव में फसते नज़र आ रहे हैं Imran Khan, अविश्वास प्रस्ताव से पहले 50 मंत्री हुए लापता
- अविश्वास प्रस्ताव से पहले Imran Khan को बड़ा झटका, आचार संहिता के उल्लंघन पर ECP ने लगाया 50 हजार रुपये का जुर्माना