डोनाल्ड ट्रम्प और विवादों का चोली दामन का साथ रहा है। अक्सर वह किसी विवाद में फसकर सुर्ख़ियों में आ जाते है। इस बार वह फिर से सुर्ख़ियों में हैं क्योंकि एक विपक्षी सांसद ने संसद में उनके खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाया है।
कैलिफोर्निया से डेमोक्रेटिक सांसद ब्रैड शेरमन ने ट्रंप के खराब आचरण और आपराधिक रिकॉर्ड के खिलाफ यह प्रस्ताव लाया है और ट्रम्प से राष्ट्रपति पद से हटने की मांग की है। इस प्रस्ताव पर टेक्सास से डेमोक्रेट सांसद अल ग्रीन के भी हस्ताक्षर हैं। शेरमन ने प्रस्ताव लाने के बाद कहा, ‘ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर के हालिया रहस्योद्घाटनों से यह संकेत मिलता है कि ट्रंप ने अपने राष्ट्रपति पद के चुनाव प्रचार अभियान में रूस की मदद ली थी।
गौरतलब है कि पिछले साल ट्रंप के रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने के कुछ दिनों बाद ही उनके बड़े बेटे और दामाद ने एक रूसी वकील से मुलाकात की थी। उनके साथ ट्रंप के चुनाव प्रभारी पॉल मैनफोर्ट भी मौजूद थे।
ट्रंप के राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद यह पहली बार है जब एक सांसद ने उनके खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पेश किया है। इस महाभियोग पर व्हाइट हाउस की प्रतिक्रिया भी आ गयी है। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा सैंडर्स ने कहा, ‘मेरे ख्याल से यह पूरी तरह हास्यास्पद और राजनीतिक खेल है।’
हालांकि हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स में इस महाभियोग प्रस्ताव के पारित होने की संभावना बहुत ही मुश्किल है क्योंकि इस सदन में ट्रम्प की रिपब्लिकन पार्टी का बहुमत है। कांग्रेस के इस निचले सदन में जहां रिपब्लिकन पार्टी के 240 सांसद हैं वहीं विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के सिर्फ 194 सदस्य हैं।