इजरायल ने रिहायशी इलाके में दागे बम, हिज्‍बुल्‍लाह चीफ नसरल्‍लाह की डेडबॉडी मिली, मौत की वजह पर सस्पेंस

0
0
हिज्‍बुल्‍लाह चीफ नसरल्‍लाह की डेडबॉडी मिली, मौत की वजह पर सस्पेंस
हिज्‍बुल्‍लाह चीफ नसरल्‍लाह की डेडबॉडी मिली, मौत की वजह पर सस्पेंस

इजरायल के लेबनान पर लगातार हमले हो रहे है। हमलों से बचने के लिए लोग सुरक्षित स्‍थानों में शरण ले रहे हैं। इजरायल ने पहली बार लेबनान की राजधानी बेरूत के रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया है, जिनमें कुछ लोगों के मारे जाने की भी खबर है। इजराइली सेना ने दावा किया है कि बेरूत हमले में हिजबुल्लाह प्रमुख नसरल्लाह ही नहीं, बल्कि 20 से अधिक आतंकवादी भी मारे गए हैं।

हिज्बुल्लाह ने पुष्टि की है कि उसके मुख्य नेता सैयद हसन नसरल्लाह के अलावा उसके एक और वरिष्ठ नेता अली कराकी भी इजरायली हवाई हमलों में मारे गए हैं। यहां एयर स्‍ट्राइक एक मल्‍टीस्‍टोरी बिल्डिंग पर हुई, जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। हमले के बाद के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें कई एंबुलेंस घायलों को ले जाती नजर आ रही है। हिज्‍बुल्‍लाह की मौत के बाद इजरायली सेना का बेरूत पर ये बड़ा हमला है।

पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायली शहरों पर हमला किया था और तभी से लेबनान और इजरायल एक-दूसरे पर हमले कर रहे हैं। इजरायल का पूरा फोकस अब आतंकी संगठन हिज्‍बुल्‍लाह पर है, जिसे ईरान का समर्थन प्राप्‍त है। हिज्‍बुल्‍लाह ने हमास के समर्थन में इजरायल पर मिसाइल दागी थीं और इसके बाद से ही आईडीएफ के रडार पर हिज्‍बुल्‍लाह आ गया था।

लेबनान ने दावा किया कि रविवार को इजरायल के ताजा हमलों में 105 लोग मारे गए और 359 अन्य घायल हो गए, इससे पहले इजरायल ने कहा था कि उसने हिजबुल्लाह के ठिकानों पर बमबारी जारी रखी है। फ्रांस ने रविवार को कहा कि सोमवार को दक्षिण लेबनान में हुए विस्फोट में एक महिला की मौत के बाद लेबनान में एक दूसरे फ्रांसीसी नागरिक की मौत हो गई। यह घोषणा तब हुई, जब फ्रांस के विदेश मंत्री जीन-नोएल बैरोट लेबनान पहुंचे।

इजरायली हमलों के तेज होने के बाद से यह दौरा करने वाले वे पहले उच्चस्तरीय विदेशी राजनयिक हैं। लेबनान का कहना है कि हिज्‍बुल्लाह सदस्यों के खिलाफ हमले बढ़ने के बाद से 1,000 से अधिक लोग मारे गए हैं और 6,000 घायल हुए हैं। इसके अलावा लाखों लोगों को अपना घर छोड़ सुरक्षित स्‍थानों पर जाना पड़ा है।

रॉयटर्स के अनुसार, हिज्‍बुल्लाह नेता सैय्यद हसन नसरल्लाह की डेडबॉडी बरामद कर ली गई है। लेबनान ने इस बात की पुष्टि काफी देर बाद की। बताया जा रहा है कि नसरल्‍लाह की बॉडी पर किसी घाव का निशान नहीं था। हसन नसरल्लाह के मारे जाने के बाद रूस समेत कई देशों ने इजरायल की निंदा की। वहीं, भारत के लखनऊ में नसरल्‍लाह की मौत को लेकर विरोध प्रदर्शन हुआ। नसरल्लाह, 30 साल की उम्र में 1992 में हिजबुल्लाह का महासचिव बना था। अगले 32 वर्षों में उसने हिजबुल्लाह को न सिर्फ लेबनान बल्कि मध्य पूर्व की एक बड़ी ताकत बना दिया। वह इजरायल का दुश्मन नंबर एक बन गया।