Elon Musk: स्पेसएक्स(SpaceX) और टेस्ला(Tesla) के सीईओ एलन मस्क(Elon Musk) जिन्हें दुनिया के सबसे अमीर शख्स के रूप में माना जाता है, वह सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय रहते हैं। वह अब ऑस्ट्रेलियाई एक्ट्रेस नताशा बैसेट(Natasha Bassett) को डेट कर रहे हैं। बता दें कि 233 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक एलन मस्क हमेशा अपने वैज्ञानिक प्रयोग और भविष्यवाणियों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। एलन मस्क को एक बार फिर प्यार हो गया है। बता दें कि एलन मस्क और एक्ट्रेस नताशा बैसेट एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।

Elon Musk: 6 बच्चों के पिता हैं एलन मस्क
एलन मस्क तीन बार शादी कर चुके हैं। उनके छह बच्चे हैं। खबरों के मुताबिक एलन मस्क के नताशा संग डेट की खबर तब सामने आईं जब उन्हें नताशा के साथ लॉस एंजिल्स(Los Angeles City in California) में अपने गल्फस्ट्रीम प्राइवेट जेट(Private Airplane) में यात्रा करते देखा गया।

डेलीमेल (Daily Mail Newspaper) की रिपोर्ट के मुताबिक नताशा 27 वर्ष की हैं और वह 50 वर्षीय एलन मस्क की दौलत के बजाय उनकी स्मार्टनेस से प्रभावित हुई हैं। उनका मानना है कि एलन मस्क स्मार्ट और दिलचस्प हैं।

सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि नताशा पिछले कुछ समय से एलन मस्क को फॉलो कर रही थीं। पहले दोनों अच्छे दोस्त बने और फिर अपनी पूर्व पत्नी सिंगर ग्रिम्स (Grimes) से 2021 में अलग होने के बाद अब एलन मस्क, नताशा के साथ रिलेशनशिप में आ गए।

संबंधित खबरें:
- Russia-Ukraine Conflict: रूस ने यूक्रेन के Donetsk और Lugansk सूबों को दी अलग देश के रूप में मान्यता, UNSC ने बुलाई आपात बैठक
- I&B Ministry Twitter Account Hacked: सूचना और प्रसारण मंत्रालय का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, हैकर ने Elon Musk रखा नया नाम