अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में एक बार फिर से डोनाल्ड ट्रंप का जादू चल गया है। कमला हैरिस को हरा कर ट्रंप ने इस चुनाव में जीत हासिल की है। फॉक्स न्यूज के मुताबिक, जानकारी सामने आने से ये साफ हो गया है कि अब अमेरिका की कमान डोनाल्ड ट्रंप के हाथों में होगी।
राष्ट्रपति पद पर जीत के साथ ट्रंप को बधाई देने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। फ्लोरिडा के पार्टी मुख्यालय के बाहर समर्थकों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि वह अब अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनेंगे और अमेरिका को एक बार फिर से महान बनाएंगे। राष्ट्रपति पद पर जीत में स्विंग स्टेट पेन्सिलवेनिया ने बड़ी भूमिका निभाई।
कमला हैरिस की हार से डेमोक्रेट पार्टी को बड़ा झटका लगा है। यही नहीं डेमोक्रेट पार्टी को अपने हाथ से सीनेट भी गंवाना पड़ा है। रिपब्लिकन पार्टी ने मंगलवार देर रात अमेरिकी सीनेट में बहुमत हासिल कर लिया अपनी सीटों पर जीत के क्रम को दोहराते हुए डेमोक्रेटिक पार्टी के कब्जे वाली कई सीटों पर जीत हासिल की।
जानें राजनीति में कब हुई एंट्री?
ट्रंप स्कूल टाइम में भी काफी आक्रामक थे और उनके पिता के पास अक्सर ट्रंप की शिकायतें आती रहती थीं। ट्रंप अपने स्कूल के दिनों में बच्चों को बुली भी किया करते थे। इसी वजह से ट्रंप के पिता ने 13 साल की उम्र में उनका एडमिशन मिलिट्री स्कूल में करा दिया था।
मिलिट्री स्कूल से पास होने के बाद ट्रंप ने दो साल तक फोर्डहम यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की। इसके बाद वह पेंसिलवेनिया यूनिवर्सिटी चले गए। उन्होंने रियल स्टेट प्रोग्राम में पढ़ाई की। उन्होंने साल 1968 में इकोनॉमिक साइंस में भी डिग्री ली। साल 2000 में ट्रंप को “द अप्रेंटिस” नाम के टीवी शो से बड़ी पहचान मिली। वह इस शो को होस्ट करते थे, जिससे वह काफी लोकप्रिय हुए।
वैसे तो साल 1980 में राजनीति में दिलचस्पी ली थी, लेकिन साल 2015 में उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी के तहत राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की थी और साल 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में उन्होंने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को हराया था। साल 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में, ट्रंप को जो बाइडेन के हाथों हार मिली थी।