ट्रंप की चाल पर चीन का करारा जवाब, टैरिफ वॉर से दहला ग्लोबल बाजार

0
4
टैरिफ वॉर से दहला ग्लोबल बाजार
टैरिफ वॉर से दहला ग्लोबल बाजार

अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक जंग और तेज हो गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीन से आने वाले सामान पर टैरिफ को 125% से बढ़ाकर 145% करने के फैसले के बाद, चीन ने भी पलटवार करते हुए बड़ा कदम उठा लिया है। शुक्रवार को चीन ने अमेरिका से इंपोर्ट होने वाले उत्पादों पर टैरिफ की दरें 84% से बढ़ाकर 125% कर दीं।

चीन के वित्त मंत्रालय ने अमेरिका के कदम की तीखी आलोचना की है। मंत्रालय का कहना है कि इतने भारी टैरिफ का लगाया जाना अंतरराष्ट्रीय व्यापार नियमों का उल्लंघन है और ये एकतरफा दबाव की रणनीति है। चीन का साफ कहना है कि अगर अमेरिका अपनी नीति नहीं बदलता, तो वह उसकी बातों को अनदेखा कर देगा और हर कदम का जवाब देगा।

इस टैरिफ वॉर के असर अब दुनिया की अर्थव्यवस्था पर दिखने लगे हैं। अंतरराष्ट्रीय व्यापार संगठनों ने चेताया है कि टैरिफ और जवाबी टैरिफ की इस लड़ाई से वैश्विक व्यापार 3 से 7% तक घट सकता है और जीडीपी में 0.7% तक की गिरावट आ सकती है। सबसे बड़ा असर विकासशील देशों पर पड़ सकता है, जो पहले से ही आर्थिक दबाव में हैं।

इस बीच चीन ने इस मामले को विश्व व्यापार संगठन (WTO) में भी उठा दिया है। वहीं, ग्लोबल शेयर बाजारों में हड़कंप मचा हुआ है। इस ट्रेड वॉर से दुनिया भर के निवेशकों में बेचैनी बढ़ गई है और बाजारों से अब तक 10 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा की पूंजी साफ हो चुकी है।

अमेरिकी बाजार की प्रमुख टेक कंपनियों—Apple, Google, Nvidia, Meta, Amazon, Microsoft और Tesla—को अकेले 1.6 ट्रिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है। ट्रंप और चीन के बीच बढ़ती तनातनी का असर आने वाले समय में और गहराने की आशंका है।