Bilawal Bhuttto India Visit: भारत यात्रा पर आएंगे पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो, SCO Summit में होंगे शरीक

Bilawal Bhuttto India Visit:जानकारी के अनुसार आगामी 4 मई को भारत में चीन की अगुवाई वाले शंघाई को-ऑपरेशन आर्गनाइजेशन (SCO) की बैठक होनी है।

0
238
Bilawal Bhuttto India Visit to India
Bilawal Bhuttto India Visit to India

Bilawal Bhuttto India Visit:पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जल्‍द ही भारत यात्रा पर आएंगे। बिलावल की यह यात्रा अगले महीने की शुरूआत में 4 मई को होगी। वर्ष 2014 में तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बाद यह किसी सत्तारूढ़ पाकिस्तानी नेता की पहली भारत यात्रा होगी।जानकारी के अनुसार आगामी 4 मई को भारत में चीन की अगुवाई वाले शंघाई को-ऑपरेशन आर्गनाइजेशन (SCO) की बैठक होनी है।

Bilawal Bhuttto India Visit:इस ऑर्गेनाइजेशन में चीन, रूस, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, किर्गिस्तान और तजाकिस्तान शामिल थे, बाद में इसमें भारत और पाकिस्तान भी शामिल हो गए। इस बार जबकि SCO की बैठक भारत में होना तय हुई तो पाकिस्तान ने ऐतराज जताया, लेकिन अब खबर है कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो इस बैठक में हिस्सा लेंगे। उस दिन शंघाई को-ऑपरेशन आर्गनाइजेशन (SCO) सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों का सम्मेलन होना है।

Bilawal Bhuttto India Visit news
Pakistan Foreign Minister of Bilawal Bhuttto India Visit.

Bilawal Bhuttto India Visit:सबसे युवा विदेश मंत्री

Bilawal Bhuttto India Visit:बिलावल भुट्टो के बैठक में हिस्सा लेने की अटकलें पाकिस्तानी मीडिया में भी लगाई जा रही थीं।मालूम हो कि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के 34 वर्षीय बिलावल भुट्टो पाकिस्तान के सबसे युवा मंत्रियों में से एक हैं।

Bilawal Bhuttto India Visit: वह पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के बेटे हैं।उनका जन्म 21 सितंबर 1988 में पाकिस्तान के कराची में हुआ था। बिलावल ने अपनी शिक्षा विदेश से पूरी की। 27 अप्रैल 2022 को बिलावल मुल्क के 37वें विदेश मंत्री नियुक्त किए गए।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here